ईडी,सीबीआई,इनकम टैक्स के साथ इसीआई का भी प्रवक्ता बन गई है भाजपा: सुप्रियो भट्टाचार्य

रांची: झारखंड मुक्ति मोर्चा के केंद्रीय महासचिव सुप्रियो भट्टाचार्य ने कहा कि ईडी,सीबीआई,इनकम टैक्स के साथ अब चुनाव आयोग का भी प्रवक्ता भारतीय जनता पार्टी बन गई है। लोकसभा चुनाव में गड़बड़ झाला करने के लिए सभी चीजों को अपने स्तर से चेंज कर रही है। वे बुधवार को प्रदेश झामुमो कार्यालय में आयोजित पत्रकारवार्ता को संबोधित कर रहे थे।
उन्होंने गोड्डा सांसद निशिकांत दूबे पर हमला करते हुए कहा कि देवघर के एसपी ने जब सांसद निशिकांत दूबे के खिलाफ जमीन मामले में धोखाधडी पर उनके खिलाफ मामला दर्ज किया तो चुनाव आयोग के द्वारा वहां के एसपी को हटाने का आदेश जारी कर दिया गया।
चुनाव आयोग का यह रवैया किस दिशा की ओर जा रहा है यह तो जनता जान रही है।
उन्होंने कहा कि निशिकांत दूबे की पृष्ठभूमि क्या है यह तो सब लोग जान रहे हैं। अब तो वे चुनाव आयोग के भी प्रवक्ता बन गए हैं।
भाजपा अपनी सुविधा अनुसार चुनाव कराए यह सही नहीं है।
उन्होंने कहा कि झारखंड में चुनाव आयोग यहां के पॉलिटिकल नेताओं के साथ बैठक भी नहीं किया गया। झामुमो कई मुद्दे पर अपनी बातों को चुनाव आयोग के पास रखना चाहता था।लेकिन चुनाव आयोग के द्वार पटना में बैठक किया गया।
श्री भट्टाचार्य ने कहा कि यहां पर भाजपा केंद्रीय जांच एजेंसी के द्वारा अपनी राजनीतिक चमकने का काम कर रही है। भाजपा को झारखंड में हार की संभावना झलक रही थी। इसलिए भाजपा ने केंद्रीय जांच एजेंसियों को लगाया।
उन्होंने कहा कि इस तरह यदि चुनाव हुए तो चुनाव आयोग के साख पर उंगली उठेगा। यह चुनाव आयोग को करना है की चुनाव भयमुक्त और कदाचार मुक्त हो।
सुप्रीम कोर्ट ने भी चुनाव आयोग को वीवीपेट के स्लीप काउंटिंग के संबंध में नोटिस जारी किया है।
श्री भट्टाचार्य ने कहा कि अब ईवीएम का मतलब इलेक्ट्रॉनिक वोट मेनुप्लेसन। यह अब तीन यूनिट हो गया जो आपस में जुड़ गया है। एक कंट्रोल यूनिट जो बन गया है करप्शन यूनिट। बैलेट यूनिट बोगस यूनिट हो गया है। सबसे पहले इसमें पारदर्शी कवर सफेद था अब उसे काला ग्रे कर दिया गया है।
60सेकेंड के लिए जो इसमें बत्ती जलता है उसमे आसानी से वोट को मेनुप्लेट किया जा सकता है।वीवीपेट पर भी भाजपा ने सेटिंग कर दिया है। वहां पर भी हर तरह का मेनुपलेट किया जा सकता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *