पॉलिटिकल नेता दिलीप मिश्रा का आरोप, सेवानिवृत्त के बाद भी अधिकारी फाइलों का कर रहे निपटारा, जांच की मांग
खूंटी: झारखंड विकास मोर्चा के पूर्व जिला अध्यक्ष सह पॉलिटिकल नेता दिलीप मिश्रा ने खूंटी और रांची से सेवानिवृत्त भूमि संरक्षण पदाधिकारी अनिल कुमार के कार्यकाल के जांच की मांग की है। इस बाबत उन्होंने मुख्य सचिव और कृषि एवम पशुपालन विभाग के सचिव को पत्र प्रेषित किया है।
पत्र के माध्यम से उन्होंने कहा है कि सेवानिवृत्त भूमि संरक्षण पदाधिकारी अनिल कुमार रांची,खूंटी, बुंडू और लोहरदगा में पदस्थापित थे।31मार्च 2023 को सेवानिवृत्त होने के बाद भी खूंटी और रांची जिले के बहुत सारी योजना की स्वीकृति मोटी रकम लेकर कर रहे हैं। इस खेल में कार्यालय के कई बाबुओं की संलिप्तता रहती है।
सेवानिवृत्त होने के बाद भी उनके आवास पर सरकारी संचिका कैसे पहुंच रही है और मोटी रकम लेकर बैक डेट से उस फाइलों का निपटारा कर रहे हैं,यह जांच का विषय है।

