निलंबित कांग्रेस के तीनों विधायकों की जल्द होगी पार्टी में वापसी, सस्पेंशन रद्द करने की केसी वेणुगोपाल ने दिए संकेत

रांची: झारखंड प्रदेश कांग्रेस से निलंबित तीनों विधायकों का जल्द ही निलंबन वापस होगा। इस तरह के संकेत कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव केसी वेणुगोपाल ने दिया है। खिजरी विधायक राजेश कच्छप,जामताड़ा विधायक इरफान अंसारी और कोलेबिरा के नमन विकल कोंगड़ी ने दिल्ली में राष्ट्रीय महासचिव से मुलाकात कर कई मुद्दे पर चर्चा की। इसी दौरान केसी वेणुगोपाल ने तीनों विधायकों का सस्पेंशन जल्द वापस करने का संकेत दिया। खिजरी विधायक राजेश कच्छप और जामताड़ा विधायक डॉक्टर इरफान अंसारी ने कहा की पूरे मामले को झारखंड हाईकोर्ट ने गलत करार देते हुए quash कर दिया।साथ ही कहां कि हम तीनों ही कांग्रेस के सच्चे सिपाही हैं और हमारा इतिहास उठाकर देख लिया जाए। हमारे रग-रग में कांग्रेस है और मरते दम तक कांग्रेस ही रहेगा।
कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव केसी वेणुगोपाल ने तीनों ही विधायकों का सस्पेंशन जल्द वापस करने का संकेत दिया और कहा कि आप लोग अपने अपने क्षेत्र जाएं और खुलकर काम करें। आप लोग पार्टी के योद्धा हैं और कांग्रेस पार्टी सर्वपारी है। पार्टी ओर संगठन को मजबूत करे ।पार्टी को समर्पित नेताओं की आवश्यकता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *