स्व. विनोद पंचतत्व में विलीन,सभी हमारे समाज के अंग: कैलाश केसरी
रांची: हरमू रोड़ (कैव रैस्टुरैन्ट के पीछे) स्थित “नवजीवन” संस्थान में पिछले 20 वर्ष से रह रहे, 5 वर्ष की आयु से सैलिब्रल पल्सी नामक रोग से ग्रसित दिव्यांग, विनोद का प्राकृतिक कारणों से देहावसान हो गया. स्वर्गीय विनोद के आगे पीछे कोई नहीं है. इनका कोई घर परिवार नाते-रिश्तेदार भी नहीं है. संस्थान ने इन्हे सड़क से उठा कर पांच वर्ष की अवस्था में लाया गया था. बीमारी के कारण वाणी का भी लोप हो गया और बोलने चालने में भी असमर्थ हो गये. संस्थान के लोगों ने इनके देहावसान पर शवदाह के लिए “सेवा विभाग” विश्व हिन्दू परिषद् रांची महानगर के अध्यक्ष कैलाश केसरी से सम्पर्क किया. विहिप सेवा विभाग के प्रांतीय प्रमुख अशोक कुमार अग्रवाल ने हरमू नदी हरमू स्थित मारवाड़ी सहायक समिति रांची द्वारा संचालित स्वर्गद्वार पर सारी व्यवस्था कर स्व. विनोद के पार्थिव देह को पूरे विधि-विधान से पंचतत्व में समर्पित किया. विहिप सेवा विभाग के प्रांतीय प्रवक्ता संजय सर्राफ ने बताया कि स्व.विनोद को मुखाग्नि नारनौली अग्रवाल के संतोष कुमार अग्रवाल ने दी। मुक्तिधाम में परिषद् के रांची महानगर के अध्यक्ष कैलाश केसरी, उपाध्यक्ष राजेंद्र प्रसाद सिंह मुंडा, सेवा विभाग के मनोज मुंडा, बी. आर. महतो (कोर्ट आफिसर), सृजन हैल्प संस्थान से संजय कुमार, अग्रवाल नारनौली संघ से संजीत अग्रवाल, राजेश अग्रवाल, अरविन्द अग्रवाल और नगर के बहुत से नागरिकों नें घाट पर श्रृद्धाजंलि देकर एक अनाथ को सनाथ कर दिया।
प्रेस प्रकाश नार्थ
संजय सर्राफ
प्रांतीय प्रवक्ता
विहिप सेवा विभाग झारखंड।

