राष्‍ट्रीय कृमि दिवस पर बच्चों को खिलाई एल्बेंडाजोल की दवा , 50 बच्चे हो गए बीमार

पटना। बिहार की स्वस्थ्य विभाग की टीम ने शुक्रवार को राष्‍ट्रीय कृमि दिवस के मौके पर मुंगेर के शाह जुबैर स्‍कूल के बच्चों को एल्बेंडाजोल की दवा खिलाई। इसके बाद लगभग 50 बच्चे बीमार हो गए। बीमार बच्‍चों को आनन-फानन में अस्‍पताल में भर्ती कराया गया. सिविल सर्जन ने सभी बच्‍चों की हालत खतरे से बाहर बताई है. बततेचलें कि मुंगेर में शुक्रवार को कृमि दिवस मनाया जा रहा है, जिसको लेकर जिला के सभी सरकारी एवं गैर सरकारी स्कूलों में बच्चों को एल्बेंडाजोल की दवा खिलाई जा रही है. इसके लिए स्वास्थ्य विभाग की ओर से मुंगेर जिला को 7,46,015 बच्‍चों को दवा खिलाने के लक्ष्य रखा गया है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *