झारखंड भाजपा द्वारा वक्फ संपति को आदिवासी से जोड़ना सांप्रदायिक सद्भाव को बिगड़ना: अख्तर अली
रांची: झारखंड प्रदेश कांग्रेस कमिटी अल्पसंख्यक विभाग के संगठन महासचिव अख्तर अली ने इस पर कड़ा एतराज जताया।
अख्तर अली ने कहा कि भाजपावाले को ये ज्ञान होना चाहिए की वक्फ करने वाला व्यक्ति मुस्लिम होना चाहिए और वो अल्लाह के नाम पर वक्फ करता है ऐसे में कोई भी मुस्लिम आदिवासी जमीन को वक्फ कैसे कर सकता है जबकि वक्फ का शर्त ही है पहले मुस्लिम होना और उसका अपनी जमीन होना चाहिए तभी वो अल्लाह के नाम पर वक्फ कर सकता है अब बीजेपी वाले ये बताए कि आदिवासी की कौन सी जमीन झारखंड में वक्फ संपति है अगर जमीन चिन्हित नहीं कर पाते है तो उन्हें झारखंड की जनता से माफी मांगनी चाहिए। और दुबारा इस तरह का गलत बयानी नहीं करना चाहिए और यहां की सांप्रदायिक सद्भावना में खलल नहीं डालने, आज यही कारण है कि झारखंड की जनता का बीजेपी से मोह भंग हो गई है और इनकी यही अफवाह फैलाने की प्रवृति के कारण आदिवासी समाज पूरी तरह झारखंड से भाजपा को नकार दी है

