जांच से पहले गिरफ्तारी पर रोक लगे : अख्तर अली
रांची : रांची महानगर कांग्रेस कमेटी अल्पसंख्यक विभाग के अध्यक्ष अख्तर अली ने कहा कि जब तक मुख्यमंत्री द्वारा गठित जांच कमिटी के रिपोर्ट नहीं आ जाती तब तक रांची प्रशासन गिरफ्तारी पर रोक लगाए क्युकी अक्सर देखा गया है की गिरफ्तार व्यक्ति बेकसूर साबित होता है पहले भी बाजपाई के सरकार में समझौता एक्सप्रेस, मालेगांव, मक्का मस्जिद, और ख्वाजा मोईनुद्दीन चिश्ती के दरगाह में हुई बम ब्लास्ट में असंख्य मुस्लिमो को गिरफ्तार किया गया था पर बाद में खुलासा हुआ की ये ब्लास्ट हिंदू संगठनों ने किया था.
अख्तर अली ने कहा ये बात मैं इस लिए कह रहा हूं की रांची सीओ ने रिपोर्ट दर्ज कराई है की 80 गोली पुलिस के अलावा भी चली है. जबकि अब तक जो भी वीडियो फुटेज मिला है उसमे सिर्फ पत्थर चले है फिर ये गोली पुलिस के अलावा किसने चलाई ये जांच का विषय है और जब तक जांच ना हो तब तक गिरफ्तारी भी नहीं होनी चाहिए
अल्पसंख्यक कांग्रेस मुख्यमंत्री से मांग करती है की जांच कमिटी में रिटायर्ड हाई कोर्ट न्यायाधीश को भी शामिल किया जाय.

