अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने मनाया अपना 76वां स्थापना दिवस
खूंटी : अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद खूंटी द्वारा बिरसा कॉलेज परिसर में 9 जुलाई को 76वा स्थापना दिवस एवं राष्ट्रीय छात्र दिवस के रूप में प्रतिभा सम्मान समारोह मनाई गई । इस वर्ष जिले के स्कूलों से दसवीं और इंटर में झारखंड बोर्ड से 80 प्रतिशत से अधिक तथा सीबीएसई और आईसीएसई में 90 प्रतिशत से अधिक अंक हासिल करने वाले 150 होनहारों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया. अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद प्रतिभा सम्मान समारोह कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित बिरसा कॉलेज खूंटी की प्राचार्या जी किड़ो, अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के रांची विभाग संयोजक रोहित किशोर और विशिष्ट अतिथि के रूप में मुरहू स्थित श्योर सक्सेस कोचिंग संस्थान के संचालक सकलदीप भगत विशिष्ट अतिथि के रूप में खेल प्रमुख राजकुमार सर , नगर प्रमुख सी के भगत सर अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद खूंटी जिला संयोजक प्रकाश टूटी ने बारी-बारी से भारत माता एवं स्वामी विवेकानंद जी के चित्र पर पुष्पांजलि और दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया।
विश्व का सबसे बड़ा राष्ट्रवादी छात्र संगठन हैं : किड़ो
कार्यक्रम में उपस्थित छात्रों को संबोधित करते हुए प्रिंसिपल जी कीड़ों ने कहा कि अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद भारत ही नहीं बल्कि विश्व का सबसे बड़ा राष्ट्रवादी छात्र संगठन हैं जो दलगत राजनीति से ऊपर उठकर छात्रहित और राष्ट्र हित को ध्यान में रखते हुए सालों भर महाविद्यालय कैंपस में कार्य करती है , साथ ही खूंटी के विद्यार्थियों और अभिभावकों को अपील करते हुए कहा कि रांची जैसे बड़े कॉलेज में होने वाली सुविधा आज बिरसा कॉलेज के पास भी मौजूद है तो बड़े कॉलेज में न जाकर अपने निकटतम बिरसा कॉलेज में एडमिशन कराए, मैं उनका स्वागत करती हूं।
विद्यार्थियों की हक और अधिकार के लिए हमेशा खड़ा रहता है अभाविप : सकलदीप भगत*
विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित श्योर सक्सेस कोचिंग संस्थान के संचालक सकलदीप भगत ने अपने संबोधन में कहा कि अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद इस देश का एकमात्र छात्र संगठन है जो गुरु शिष्य परंपरा को निभाते हुए छात्रों की समस्या लेकर विद्यालय एवं महाविद्यालय कैंपस में तत्परता से काम करती है, साथी विद्यार्थियों के हक और अधिकार की जब भी बात होती है या उनका हनन होने लगता है वहां पर अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद हमेशा खड़ा मिलता है।
विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित जिला नगर प्रमुख सी के भगत ने अपने संबोधन में विद्यार्थी परिषद स्थापना काल से जुड़े लोग के बारे में प्रकाश डालते हुए कहा कि विद्यार्थी परिषद जैसे छात्र संगठन से निकले लोग देश के शीर्ष नेतृत्व पर विराजमान है और यही विद्यार्थी परिषद की पहचान है ।
संगठन विद्यार्थियों को सही दिशा में देश के निर्माण में रचनात्मक भूमिका निभाने के लिए तैयार करता है : प्रकाश टूटी
इस स्थापना दिवस के मौके पर आयोजित प्रतिभा सम्मान समारोह को संबोधित करते हुए खूंटी जिला संयोजक प्रकाश टूटी ने कहा कि राष्ट्रवादी विचारों से ओतप्रोत यह संगठन विद्यार्थियों को सही दिशा में देश के निर्माण में रचनात्मक भूमिका निभाने के लिए तैयार करता है. आज विद्यार्थियों के बीच इस संगठन की अलग ही पहचान है.अभाविप व्यक्ति निर्माण के माध्यम से समाज निर्माण कर राष्ट्र पुनर्निर्माण का उद्देश्य लेकर अपना कार्य कर रहीं हैं। अभाविप ने 75 वर्ष की यात्रा में सत्ता परिवर्तन से लेकर समाज परिवर्तन के लिए अनेक बड़े व सराहनीय कार्य किया है।
एबीवीपी कॉलेज अध्यक्ष पवन कुमार ने कहा कि एक सामान्य विद्यार्थी अनेक सपने लेकर कैसे अपने घर से बाहर कालेज और विश्वविद्यालय में पढ़ने आते हैं। अगर उन्हें यहां पर भी परेशान होना पड़े तो वह कैसे अपनी पढ़ाई को निरंतर चला पाएगा। विधार्थी परिषद लगातार छात्र हितों में अग्रणी भूमिका निभा रहा है। समारोह का संचालन तबिंदा मिशकात ने अपने उर्जावान शब्दो से विद्यार्थियों को बंदे रखा। इस मौके पर अभाविप के कार्यकर्ता रांची विभाग सह संयोजक कमलेश श्रद्धा सिंह, हिरंजलि हेमरोम, माया , अजय जायसवाल, आदर्श , राहुल कुमार, कल्याणी, मंगल, दीपक मौजूद रहे।