22 जून को होगा आजसू का जेल भरो आंदोलन,14 को होगी सात विषयों पर चर्चा
रांची : पंचायत चुनाव में ओबीसी को आरक्षण नहीं दिए जाने,1932 का खतियान लागू करने ,स्थानीय नियोजन नीति बनाने सहित सात विषयों पर आजसू का जेल भरो आंदोलन 22जून को होगा। हालांकि इससे पहले 14 अप्रैल को होने वाला था। लेकिन पंचायत चुनाव की घोषणा होने बाद आदर्श आचार सहित लागू होने के कारण इस कार्यक्रम को आगे बढ़ाना पड़ा। इसको लेकर मंगलवार को प्रदेश आजसू कार्यालय में प्रदेश के सभी विधानसभा प्रभारी एवं जिला प्रभारी के साथ आजसू पार्टी के केंद्रीय अध्यक्ष सुदेश कुमार महतो ने बैठक कर आगे की रणनीति अख्तियार की है। बैठक के बाद प्रदेश प्रवक्ता देवशरण भगत और शालिनी गुप्ता ने संयुक्त रूप से मीडिया को संबोधित करते हुए कहा कि पंचायत चुनाव में ओबीसी को आरक्षण नहीं दिया गया। यह ओबीसी का अपमान है। इसके विरोध में आजसू पार्टी के कार्यकर्ता 22 जून को जेल भरो आंदोलन करेंगे। उन्होंने कहा कि राज्य के सात विषयों पर 14अप्रैल को चर्चा होगी।
प्रवक्ता देवशरण भगत ने कहा कि 14 अप्रैल को होने वाले जेल भरो आंदोलन को पंचायत की घोषणा होने के बाद आगे बढ़ा दिया गया है। उन्होंने कहा कि आजसू पार्टी को सात मांगों को लेकर जेल भरो आंदोलन करना है। जिसमें मुख्य रूप से खतियान आधारित स्थानीय एवं नियोजन नीति लागू करने, पिछड़ों को आबादी अनुसार आरक्षण सुनिश्चित करने तथा जातीय जनगणना सुनिश्चित करने, पूर्व में जो जातियां अनुसूचित जनजाति की सूची में थे, उन्हें पुनः अनुसूचित जनजाति में शामिल करने, सरना धर्म कोड लागू करने, बेरोजगारों को रोज़गार देने, झारखण्ड के संसाधनों का लूट बंद करने तथा झारखण्ड आंदोलनकारियों को सम्मान देने की बात शामिल है। अब 22जून को जेल भरो आंदोलन होगा।