अंकिता सिंह की हत्या के विरोध में आजसू ने मौन जुलूस निकाला
जामताड़ा : बुधवार को कुंडहित मुख्यालय में आजसू के केंद्रीय सचिव माधव चंद्र महतो के नेतृत्व में अंकिता सिंह की निर्मम हत्या के विरोध में मौन जुलूस निकाला। इस दौरान आजसू के केंद्रीय सचिव माधव चंद्र महतो ने कहा कि दुमका के बेटी अंकिता सिंह को जिस प्रकार से एक तरफा प्यार स्वीकार ना करने पर जघन्य तरीके से मौत के घाट उतारा गया है आज उसी के निमित्त हम लोगों ने एक मौन सभा आयोजित किया है। हम आजसू पार्टी की ओर से सरकार से मांग करते हैं कि बेटी अंकिता को न्याय दिलाने के लिए मामले को फास्ट ट्रैक कोर्ट में ले जाया जाए। जब तक आरोपी को फांसी की सजा नहीं होती तब तक यह माना जाएगा कि बेटी अंकिता के साथ न्याय नहीं हुआ। मौके पर गया प्रसाद मंडल, नोनी गोपाल गोराई, पार्थ घोष, खिरोद सिंह, फुचु सिंह सहित काफी संख्या में आजसू के कार्यकर्ता उपस्थित थे।

