वीसी के साथ आजसू छात्र संघ ने विश्वविद्यालय का किया निरीक्षण
रांची : शुक्रवार को डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ कुमार शांडिल्य ने विश्वविद्यालय का निरीक्षण अखिल झारखंड छात्र संघ (आजसू) के छात्र नेताओं के साथ किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने विश्वविद्यालय के हर एक कमरे एवं वॉशरूम का जायजा लिया एवम वहां मौके पर मौजूद सभी विभागाध्यक्ष को आदेश दिया के क्लासरूम एवं वॉशरूम की साफ सफाई नियमित तौर पर की जाए।
निरीक्षण के दौरान विश्वविद्यालय के कुछ कमरे एवं क्लासरूम ऐसे पाए गए जो पिछले 6 साल से बंद पड़े थे कुलपति ने इससे संबंधित विश्वविद्यालय पदाधिकारी को अवगत कराया और आदेश दिया के इन सभी कमरों एवं क्लासरूम में जो भी खामियां हैं उन्हें जल्द दूर करके इन सभी कमरों को उपयोग में लाया जाए एवं विश्वविद्यालय के जितने भी वॉशरूम में खामियां हैं उन खामियों को भी जल्द से जल्द दूर कर उन्हें दुरुस्त किया जाए।
वही मौके पर मौजूद डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी विश्वविद्यालय के संयोजक अभिषेक झा ने कहा के अखिल झारखंड छात्र संघ (आजसू) विगत समस्याओं को पिछले कई सालों से उठाते आई है एवं इन समस्याओं के खिलाफ हमेशा मुखर रही है। इन सभी कक्षाओं के खुल जाने से छात्र छात्राओं को जो बैठने में परेशानियों का सामना करना पड़ रहा था वह अब कुछ आज तक कम होगा।
वही मौके पर मौजूद अखिल झारखंड छात्र संघ (आजसू)के सदस्यों ने कुलपति का आभार जताते हुए कहा के कुलपति ने यह जो भी फैसले लिए हैं वह छात्र हित में है और अखिल झारखंड छात्र संघ (आजसू) इसका तहे दिल से स्वागत करती है।

