आजसू नेता लोबिन चन्द्र महतो के खिलाफ क्षत्रिय समाज ने कोतवाली थाना में मामला दर्ज करवाया
रांची:आजसू पार्टी के तथाकथित नेता लोबिन चन्द्र महतो के द्वारा क्षत्रिय समाज के ऊपर की गई अमर्यादित व अपमानजनक टिप्पणी के विरुद्ध रविवार को झारखंड प्रदेश क्षत्रिय संगठन के प्रतिनिधिमंडल ने रविवार को कोतवाली थाना में मामला दर्ज करवाया है।
प्रतिनिधिमंडल ने आवेदन देकर भारतीय संविधान के विधि सम्मत प्रावधानों के तहत न्याय के उद्देश्यों की पूर्ति हेतु कठोर न्यायसंगत करवाई की मांग की। साथ ही आजसू सुप्रीमो सुदेश महतो से इस पूरे मामले में हस्तक्षेप कर पार्टी संगठन से लोबिन चन्द्र महतो को बर्खास्त कर आजीवन निष्कासित करने की मांग की। लोबिन के क्षत्रिय समाज पर की गई अपमान जनक टिप्पणी से राजपूतों में भारी गुस्सा व आक्रोश है। इस मौके पर उपस्थित प्रतिनिधिमंडल ने लोबिन की अविलंब गिरफ्तारी की मांग की अन्यथा समाज चरणबद्ध आंदोलन चलाने की बात कही।इस अवसर पर युवा नेता नंद किशोर सिंह चंदेल,समाजसेवी राकेश कुमार सिंह चंदेल,
प्रो.(डॉ.)धीरज सिंह सूर्यवंशी,महावीर सिंह, धर्मेंद्र सिंह,, दिलीप सिंह, मनोज सिंह, रवि सिंह, विकास सिंह, कृष्णा सिंह,शशिकांत सिंह, सयत सिंह, रत्नेश सिंह, बिपिन सिंह,टी के मुखर्जी, बैधनाथ सिंह, दिवाकर शाहदेव, गणेश सिंह,नीतीश सिंह, मुकेश सिंह, तिमिर कुमार सिंह, अभिषेक सिंह, सिंधु सिंह, भोला सिंह, अभिजीत सिंह, सूरज सिंह, संजीव सिंह,रणधीर कुमार सिंह, राकेश सिंह, राहुल तिवारी थवेल सिंह सहित भारी संख्या में क्षत्रिय समाज के प्रतिनिधि थे।

