आजसू पार्टी ने स्थापना दिवस को संकल्प दिवस के रूप में मनाया,हेमंत सोरन सरकार पर किया हमला  

रांची : आजसू पार्टी की स्थापना दिवस पर बुधवार को पुरे प्रदेश में सभी जिले में पार्टी के कार्यकर्ताओं ने संकल्प दिवस के रूप में मनाया. साथ ही संघर्ष के दिनों को याद करते हुए आन्दोलन में शहीदों में नमन किया.

प्रदेश आजसू कार्यालय में प्रदेश प्रवक्ता देवशरण भगत ने मीडिया को संबोधित करते हुए कहा कि आजसू संघर्ष करने वाली पार्टी है. आज के दिन यहां के नौजवानों ने अलग राज्य की लड़ाई को मंजिल तक पहुंचाने के लिए संकल्प लिया था. आज अलग राज्य झारखण्ड उन्हीं नोजवानों का परिणाम है. इस आन्दोलन में हजारों नौजवानों ने पढ़ाई छोड़ी, जेल गए,अपना घर-बार छोड़ दिया. आज उन वीर शहीदों को नमन  करने का दिन है.उन्होंने कहा कि आज हमलोग यह संकल्प लेते हैं की उनके सपने को पूरा करेंगे. उनके संघर्ष को गति देने में पीछे नहीं रहेंगे.

वहीं वर्तमान सरकार पर हमला करते हुए कहा कि झारखण्ड की खनिज संपदा को लुटवाने का काम हेमंत सोरेन सरकार कर रही है. यहां की भाषा-संस्कृति को भी बचाने में सरकार विफल रही है.झारखण्ड आन्दोलनकारियों के समपने को चकनाचूर करने का काम राज्य सरकार ने किया है.   

उन्होंने कहा कि आजसू ने 2022 वर्ष संघर्ष के रूप में घोषित किया है. 2021 को निर्माण के रूप में घोषित किया था. इस निर्माण वर्ष में पार्टी ने सभी जिले के पंचायत से लेकर प्रखंड तक सभी अनुषांगिक इकाइयों का गठन किया गया है. स्थानीयता, सामाजिक न्याय को लेकर सदन से लेकर सड़क तक कार्यक्रम आयोजित किया गया है. अज संकल्प लेते हैं की इन तमाम ज्वलंत विषयों पर हम लोग संघर्ष को और तेज गति देंगे.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *