अजय राय ने अक्षत और आमंत्रण का पत्रख बांटा
रांची: अयोध्या से आए अक्षत और आमंत्रण का पत्रख लालपुर क्षेत्र के अंतर्गत जेसी रोड पीएनटी कॉलोनी और विराज नगर में घर-घर जाकर लोगों को दिए गए और उन्हें 22 जनवरी को घर पर दिया जलाने आतिशबाजी करने एवं दिवाली मनाने का आग्रह क्या गया ।
इस अवसर पर भाजपा झारखंड के प्रदेश कार्य समिति सदस्य अजय राय पूर्व पार्षद अभय कुमार सिंह,बजरंग वर्मा , लालपुर मंडल उपाध्यक्ष मुन्ना गुप्ता छोटू कुमार, राजू यादव ,सुधीर गुप्ता सहित कई लोग उपस्थित थे।
इस अवसर पर अजय राय ने कहा कि 500 सालो के लंबे संघर्ष के बाद पुरुषोत्तम राम का भब्य मंदिर बन कर तैयार हो गया है जिसपर हर भारतीय गर्व का अनुभूति कर रहा है ।

