कृषि मंत्री दीपिका पांडे को तिलकामांझी कृषि महाविद्यालय में किया गया सम्मानित
गोड्डा: कृषि पशुपालन एवं सहकारिता विभाग झारखंड सरकार की मंत्री दीपिका पांडे सिंह सोमवार को तिलकामांझी कृषि महाविद्यालय गोड्डा पहुंची। विद्यालय के छात्राओं व शिक्षकों ने उनका बुके व अंगवस्त्र देकर सम्मानित किया। महाविद्यालय के प्राचार्य ने मंत्री को पौधा भेंट किया। मौके पर महाविद्यालय के प्रांगण में कई फलदार पौधे भी लगाए गए। वही कार्यक्रम की शुरुआत विद्यालय की छात्रों के द्वारा स्वागत गीत गायक किया गया। मौके पर मंत्री ने कहा कि पर्यावरण संतुलन के लिए पौधरोपण जरूरी है। एक व्यक्ति को कम से कम दस पौधा लगाना चाहिए। साथ ही उस पौधे की रखवाली पुत्र के समान करना चाहिए। मंत्री ने कहा कि राज्य सरकार कृषि के क्षेत्र अनेक विकास कार्यों को धरातल पर उतारने का काम की है और आगे और भी विकास के कार्य पाइपलाइन में है। इस अवसर पर जिला कृषि पदाधिकारी मनोज कुमार,डीडीसी स्मिता टोप्पो,सह अधिस्ठाता प्रचार्य, डॉ अमृत कुमार झा, कृषि विज्ञान केंद्र गोड्डा के वरीय वैज्ञानिक डॉ रवि शंकर, सहित अन्य शिक्षकेत्तर कर्मी व छात्र छात्राए उपस्थित है।

