आंदोलन कर रहे भाजपा नेता को मिली जमानत
रांचीः जेपीएससी की ओर से आयोजित सातवीं से दसवीं सिविल सेवा परीक्षा को रद्द करने और सीबीआई जांच की मांग को लेकर आंदोलन कर रहे भाजपा नेता राहुल अवस्थी और कुणाल प्रताप सिंह को हाई कोर्ट से जमानत मिल गयी है. जस्टिस अनिल कुमार चौधरी द्वारा अग्रिम जमानत दे दी गयी है. इस मामले में सरकार की तरफ से अपर महाधिवक्ता आशुतोष आनंद और आंदोलनकारियों की तरफ से हाई कोर्ट के अधिवक्ता कुमार हर्ष ने अपना पक्ष रखा.
क्या था मामला
23 नवंबर को जेपीएससी अध्यक्ष से मिलने जा रहे भाजपा नेताओं और जेपीएससी आंदोलनकारियों पर पुलिस द्वारा लाठी चार्ज किया गया था. जिसके बाद आंदोलनरत लोगों पर प्रशासन द्वारा सरकारी काम में बाधा डालने का मुकदमा दर्ज कर दिया गया था. जिसमे भाजपा के विधायक भानु प्रताप शाही, विधायक नवीन जायसवाल और भाजपा नेता राहुल अवस्थी सहित 13 लोगों को नामजद अभियुक्त बनाया गया था.