बढ़ती मंहगाई के खिलाफ प्रदेश कांग्रेस के नेता 31मार्च को थाली और घंटी बजाकर केंद्र सरकार को जगाएगी
रांची। झारखंड प्रदेश कांग्रेस कमिटी के प्रवक्ता राकेश सिन्हा ने कहा कि मुल्य वृद्धि के खिलाफ कल 31 मार्च से महंगाई मुक्त भारत अभियान शुरू कर रही है। सिन्हा ने कहा कि भाजपा द्वारा निर्मित महंगाई कुछ मुठी भर अमीरों को छोड़ देती है। बाकी सबको निचोड़ देती है। अच्छे दिन की लूट ने देशवासियों का बजट बिगाड़ दिया है। उन्होंने कहा कि भाजपा एक तरफ देश के लोगों की आमदनी कम कर दी है और दूसरी ओर बेतहाशा महंगाई बढ़ाकर थाली से निवाला छीनने का काम कर रही है। रोज पेट्रोल-डीजल गैस के दाम बढ़ाते है और देश की जनता को तिल-तिल कर तड़पने को विवश करते हैं।
प्रदेश कांग्रेस प्रवक्ता राकेश सिन्हा ने बताया कि प्रदेश कांग्रेस महंगाई के खिलाफ बहरी सरकार को जगाने के लिए थालियां और घंटिया और अन्य उपकरण बजाकर कांग्रेस के कार्यकर्ता महंगाई मुक्त भारत अभियान की शुरूआत करेगी।
प्रवक्ता राकेश सिन्हा ने बताया कि इस बावत तमाम जिलों के अध्यक्षों, प्रख्ंाड अध्यक्षों को यह निर्देश प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष राजेश ठाकुर ने दिया है तथा कहा कि तमाम लोग अपने अपने घरों के छत के उपर, सार्वजनिक जगहों पर ताली और थाली, घंटियां बजाकर इस बहरी सरकार को महंगाई के विरूद्ध जगाने का काम करें। उन्होंने कहा कि भाजपा पूरी बेशर्मी से जनता को लूट रही है।

