राज्यस्तरीय बैठक के बाद अब जिलास्तरीय बैठक की तैयारियों में जुटा युवा राजद 
रांची : झारखण्ड में युवा राष्ट्रीय जनता दल संगठन को मजबूत करने की कवायद तेज कर दी है. राज्यस्तरीय कार्यकर्ताओं की बैठक के बाद अब जिला स्तरीय कार्यकर्ताओं की बैठक की तैयारी चल रही है.बीते रविवार को राज्यस्तरीय बैठक में पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष शैलेश कुमार उर्फ़ बुल्लो मंडल में अपने संबोधन से कार्यकर्ताओं में नया जोश भरने का काम किया.करीब 45 मिनट के अपने संबोधन में उन्होंने युवाओं को पार्टी के लिए काम करने के गुर बताये.पार्टी संगठन को कैसे मजबूत किया जाय और अपनी पहचाने के साथ-साथ पार्टी से अधिक से अधिक युवाओं को जोड़ा जाय,इसपर विस्तार से बताया.
वहीं युवा राजद के प्रदेश अध्यक्ष रंजन कुमार यादव ने कहा कि राष्ट्रीय अध्यक्ष शैलेश कुमार के झारखण्ड दौरे से पार्टी में एक नई जान आई है. पार्टी के युवा कार्यकर्ताओं में उन्होंने एक नया जोश भरने का काम किया है.उनोने कहा कि राज्यस्तरीय बैठक के बाद हमलोग अब जिला स्तरीय बैठक की तैयारी में जुट गुए हैं.उसके बाद प्रखंड और पंचायत स्तर तक बैठक करेंगे.पंचायत चुनाव के कारण गांव में कोई कार्यक्रम नहीं करना है,इसलिए जिला स्तरीय बैठक होगी.उन्होंने कहा कि पार्टी मजबूत करने के लिए बूथस्तर तक जायेंगे.गांव-गांव टोला-टोला कैंप करेंगे.आने वाले 2024 से पहले पार्टी मजबूत स्थिति में होगी.लोकसभा चुनाव में राजद का कम से कम छह और विधानसभा चुनाव में 40-45 सीटें हासिल करने का लक्ष्य है. राजद के कार्यकर्ता इस अभियान में जुट गए हैं. उन्होंने कहा कि पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष संजय सिंह यादव लगातार जिले का दौरा कर रहे हैं.उनके साथ साथ प्रदेश राजद के एक-एक कार्यकर्ता इस मिशन में लगा हुआ है.