फिंगर प्रिंट लेने के बाद लाभुकों का राशन डकार गया डीलर

गणादेश ब्यूरो
अररिया: पीडीएस डीलर द्वारा लोगों से फिंगर प्रिंट लेकर अनाज डकार लेने का सनसनीखेज मामला प्रकाश में आया है। प्राप्त जानकारी अनुसार अररिया जिला के फारबिसगंज प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत सैफगंज गिट्टी टोला में राशन कार्ड धारियों से फिंगर प्रिंट लेकर भरगामा प्रखंड के डीलर वीरेन्द्र मंडल द्वारा राशन नहीं देने का मामला प्रकाश में आया है। जिन कार्डधारियों ने आरोप लगाया है। क्रमशः हसमुन,सकीना,बीबी लालमुन,शहनाज एवं अन्य है। मामले का खुलासा तब हुआ, जब इनलोगों को तीन दिन बीत जाने के बाद भी राशन नहीं मिला। इन्होंने बताया कि हमलोगों से 6 जून को मशीन में अंगूठा का छाप यह कह कर लिया गया कि आपलोग को ट्रैक्टर से घर तक अनाज पहुंचा देंगे लेकिन दो दिन बीत जाने के बाद भी अभी तक राशन नहीं पहुंचाया।
भुक्तभोगी ने बताया कि उस दिन उसके साथ में गांव का भी एक अख्तर नाम का युवक आया था। उन्होंने बोला फिंगर दो, राशन तुम्हे घर पर हम लाकर देंगे, लेकिन उन्होंने ये नहीं बताया कि भरगामा प्रखंड का डीलर है। जब हम उसको फोन किये तो बोला आज अनाज पहुंचा देगा। वहीं जिस डीलर के द्वारा राशन निकाला गया है उसका एफपीएस नंबर 120900200259 है। जो भरगामा प्रखंड के सिमरबनी पंचायत के वीरेन्द्र मंडल पीडीएस डीलर हैं। अब सवाल उठता है कि अपने प्रखंड के बजाय अन्य प्रखंड में फिंगर लेना और उसके बाद राशन नहीं देना, यह एक तरह बड़ी लापरवाही है। पीडीएस डीलर द्वारा अनाज वितरण में फर्जीवाड़ा और मनमानी किए जाने से लोगों में आक्रोश व्याप्त है। इस संबंध में पीडीएस डीलर वीरेन्द्र मंडल ने बताया कि हम राशन के बदले लाभुक को रुपया ही दे देते हैं। इसलिए जब्बार ने कहा, आप जब राशन के बदले लोगों को पैसे दे देते हैं तो हमलोग भी यहीं आपसे राशन के बदले पैसे ले लेंगे,इसलिए उनलोगों को राशन नहीं मिला,वैसे रामाशंकर गया है उनलोगों को पैसा दे देगा। वहीं इस संबंध में प्रखंड खाद्य आपूर्ति पदाधिकारी कुणाल कुमार से फोन पर संपर्क किया गया और इस संबंध में पूछा गया तो उन्होंने कहा कि मामला गंभीर है,अगर डीलर द्वारा इस तरह कि गड़बड़ी की गई है तो डीलर के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। वहीं अनुमंडल पदाधिकारी सुरेन्द्र कुमार अलबेला से इस बाबत पूछने पर बताया कि मैं जांच करवाता हूं,अगर जांच के क्रम में किसी प्रकार की कोई भी गड़बड़ी पाई गई तो गड़बड़ी करने वाले डीलरों को किसी भी हाल में बख्शा नहीं जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *