कारखाना से सेवानिवृत्त होने के बाद जैनुल अब फुटबॉल के साथ खेलेंगे दूसरी पारी
गणादेश ब्यूरो
मुंगेर:फुटबॉल के दुनिया के बेताज बादशाह कहे जाने वाले हरफनमौला खिलाड़ी बलीपुर निवासी जैनुलाब्दीन को कारखाना से सेवानिवृत्त होने के उपरांत रेलवे मैकेनिकल रीक्रिएशन क्लब जेएसए
की ओर से सम्मान पूर्वक विदाई अध्यक्ष उमेश सिंह की अध्यक्षता में दी गई।
विदाई समारोह को संबोधित करते हुए खेल प्रेमी डीएसपी अनिल पासवान ने कहा कि जैनुलाब्दीन भले ही कारखाना से सेवानिवृत्त हुए हैं पर खेल के दुनिया से जीवन भर जुड़े रहेंगे। वहीं एमआरसी के सचिव अशोक सिंह चौहान, कोषाध्यक्ष शिव लाल रजक ने संयुक्त रूप से कहा कि कारखाना में कार्य करते हुए जैनुलाब्दीन शहर में फुटबॉल को जिंदा रखने हुए खिलाड़ियों को उत्साहित करते रहे और अपने दिवंगत उस्ताद यदुपति नाथ के सपनों को पूरा करने का संघर्ष आज तक करते आ रहे हैं। ऐसे नामचीन फुटबॉलर का कभी सेवा अवकाश फुटबॉल से नहीं हो सकता। इसके पहले मैकेनिकल इक्वेशन क्लब के तमाम वरिष्ठ फुटबॉलर ने जैनुलाब्दीन के विदाई सह सम्मान समारोह में शामिल होकर मान सम्मान बढ़ाया। मौके पर वरिष्ठ फुटबॉलर अरुण कुमार अरुण, महमूद आलम, छोटेलाल, रामचंद्र प्रसाद सिंह,लटोरी मंडल, प्रह्लाद रावत, नंदकिशोर यादव, मनोज यादव, अमरिंदर सिन्हा, संजय सिंह, प्रवीण, कुमार, नवल किशोर, सुधीर विद्यार्थी,अजय कुमार अजीत, राजकुमार, मिथुन सहित दर्जनों मौजूद थे।

