भाजपा का दामन थामने के बाद बोले लोबिन हेंब्रम,गुड फील कर रहा हूं…

गणादेश ब्यूरो,रांची: झारखंड में सियासी उठापटक जारी है। इसी कड़ी में शनिवार को झारखंड मुक्ति मोर्चा के पूर्व नेता सह बोरियों विधानसभा क्षेत्र से पूर्व विधायक लोबिन हेंब्रम ने आखिर कमल का दामन थाम ही लिया।

प्रदेश भाजपा कार्यालय में आयोजित मिलन समारोह में असम के सीएम एवम झारखंड विधानसभा चुनाव के सह प्रभारी हिमंता विस्व सरमा एवम बाबू लाल मरांडी ने लोबिन हेंब्रम को भाजपा की सदस्यता दिलाई। मौके पर पूर्व सीएम चंपाई सोरेन सीता सोरेन,मधु कोड़ा,नेता प्रतिपक्ष अमर कुमार बाउरी मौजूद थे।

https://www.facebook.com/share/v/pPLoCtmZepVHx4zv/?mibextid=qi2Omg


बीजेपी की सदस्यता ग्रहण करने के बाद मीडिया को संबोधित करते हुए लोबिन हेंब्रम ने कहा कि आज मैं गुड फील कर रहा हूं।

जेएमएम से झारखंड बचने वाला नहीं है, इसलिए हमने बीजेपी जॉइन किया। उन्होंने आगे कहा कि बीजेपी में शामिल होकर आज मैं बहुत खुश हूं। बचपन से लेकर जवानी तक पार्टी के लिए काम किया, वह पार्टी अब अपनी दिशा से भटक गयी है। शिबू सोरेन ने उंगली पकड़ कर राजनीति सिखाया, आदिवासियों के विकास के लिए हमने लड़ाई लड़ी, हमने हेमंत सोरेन पर भरोसा जताया था, पर सब खत्म हो गया। आज तीर धनुष में दम नहीं है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *