परीक्षा में फेल होने पर छात्रों ने मास्टर साहब को आम के पेड़ में बांध कर पीटा
दुमकाः झारखंड में कुछ भी संभव है। गुरु शिष्य की परंपरा भी तारतार हो रही है। ताजा मामला दुमका के गोपीकांदर पहाड़िया आवासीय विद्यालय की है। जहां नौवीं कक्षा के 11 छात्रों प्रैक्टिकल की परीक्षा में फेल हो गए। छात्रों का कहना था कि टीचर कुमार सुमन ने प्रैक्टिकल की परीक्षा में कम नंबर दिए हैं। जिसके कारण फेल हो गए। फेल होने जानकारी दिए जाने छात्र और उग्र हो गए । इसके बाद छात्रों ने आवासीय विद्यालय के पूर्व प्राचार्य और वर्तमान में गणित के शिक्षक कुमार सुमन, प्रधान लिपिक सुनीराम चौड़े और अचिंतो कुमार मल्लिक को आम के पेड़ में बांधकर जमकर पिटाई कर दी। शिक्षक कुमार सुमन के सिर में चोट लगी है। उनका ईलाज प्राथमिक उपचार सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र गोपीकांदर में कराया गया। घटना के बाद पुलिस प्रशासन ने त्वरित पहल करते हुए चिह्नित लगभग 40 छात्रों को कक्षा से निष्कासित करते हुए इनके अभिभावकों को बुलाया है। शिक्षकों के कहने पर शिक्षक व छात्रों के बीच समझौता कराकर स्थिति को सामान्य करने की भी पहल की गई।

