इंग्लैंड के प्रधानमंत्री भागलपुर का जर्दालु आम खाकर बोले वाह क्या स्वाद है
पटना : भागलपुर का जर्दालु आम ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन को भा गया है। आम खाने के बाद उसकी मिठास बोरिस जॉनसन को भा गई। बिहार के कृषि मंत्री अमरेंद्र प्रताप सिंह ने भी बताया कि इंग्लैंड के प्रधानमंत्री को भी बिहार का जर्दालु आम पसंद है। बताते चलें कि भागलपुर के जर्दालु आम को 2018 में जीआई टैग मिल चुका है। बिहार में 1.60 लाख हेक्टेयर क्षेत्र में आम के बाग हैं। करीब 15.50 लाख टन आम का उत्पादन होता है। इस वर्ष एपीडा के सहयोग से भागलपुर से 4.5 टन जैविक जर्दालु आम का निर्यात बहरीन, बेल्जियम एवं इंग्लैंड में किया गया है। मध्यकालीन किस्म लंगड़ा, कृष्णभोग, दशहरी, देर से पकने वाली किस्म में फजली, सुकुल, सीपिया, चौसा तथा संकर किस्त आम्रपाली, मल्लिका, सिंधु, पूसा अरुणिमा, अम्बिका, महमूद बहार, प्रभा शंकर, बीजू आम की किस्म के अलावा आम के विभिन्न मूल्यवर्धित प्रसंस्कृत उत्पाद देखने को मिल रहे हैं। महोत्सव को दिलचस्प बनाने के लिए आम नक्काशी प्रतियोगिता, आम खाओ प्रतियोगिता एवं आम फैन्सी ड्रेस प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है। नई किस्मों एवं तकनीक के साथ ही आम के निर्यात तथा मूल्य संवर्धन के बारे में किसान एवं आमजनों को जानकारी देने के लिए विशेषकर युवाओं एवं बच्चों के लिए उद्यान निदेशालय प्रत्येक साल इस कार्यक्रम का आयोजन करता है।

