बिहार के बाद अब ब्लू मेडिक्स का झारखण्ड में भी आगाज,30 मेगा स्टोर खुलेंगे
रांची : भारत की सबसे तेजी से बढ़ती रिटेल चेन फार्मसी ब्लूमेडिक्स अब झारखण्ड के बाजार में उतरने को तैयार है.कंपनी के मार्केटिंग अफसर गौरब और संजय चौधरी ने रविवार को होटल रेडिसन ब्लू में आयोजित पत्रकार वार्ता को संबोधित करते हुए कहा कि बिहार में ब्लूमेडिक्स 52 स्टोर और 12 लाख ग्राहकों के साथ भारत में तेजी से आगे बढ़ रही है.ब्लूमेडिक्स एक रिटेल चेन फार्मसी है जो उन ग्राहकों को विभिन्न सेवाएं प्रदान करती है. ब्लूमेडिक्स झारखण्ड में फ्रेंचाईजी के माध्यम से सैकड़ों लोगों को राजगार देना चाहती है. साथ ही इसके कई स्टोर खुलेंगे.उसमे भी युवाओं को रोजगार मिलेगा.वहीं संजय चौधरी ने कहा कि झारखण्ड में शुरूआती दौर में पांच स्टोर खुलेगा.साथ ही आने वाले समय में 30 मेगा स्टोर खुला जायेगा.उन्होंने कहा कि करीब 1500 लोगों को रोजगार दिया जायेगा. ब्लूमेडिक्स ग्राहकों को बहुत की सस्ती दवा उपलब्ध करता है.

