आखिर किसके फरमान पर पुलिस ने उपद्रवियों के पोस्टर को उतार लिया…
रांची: रांची हिंसा में पुलिस ने उपद्रवियों के पोस्टर को शहर के कई जगहों पर लगाया। लेकिन एक फोन कॉल पर पुलिस ने सभी जगह से पोस्ट को हटा लिया। अब सवाल उठता है की आखिर किसके फरमान पर पुलिस ने ऐसा किया यह चर्चा का विषय है। जिला प्रशासन की तरफ से जाकिर हुसैन पार्क के पास उपद्रवियों का पोस्टर लगाने का काम शाम चार बजे के बाद लगाना शुरू किया गया था. . पुलिस का कहना है कि पोस्टर संशोधन के लिए उतारा गया है.
राजनीतिक हलकों में इससे खलबली मच गयी, और काफी गहमागहमी शुरू हो गयी. पूरे प्रशासनिक महकमे में यह चर्चा का विषय हो गया है कि आखिर किसके कहने पर पोस्टर हटाये गये. मालूम को कि राज्यपाल रमेश बैस ने सोमवार 13 जून को राज्य के डीजीपी, एडीजीपी, रांची के उपायुक्त और एसएसपी को बुलाकर यह पूछा था कि क्यों हिंसा हुई. इसके अलावा उन्होंने उपद्रवियों का पोस्टर जारी करने का निर्देश दिया था. इसके 24 घंटे बाद जिला प्रशासन ने कार्रवाई भी की. पर फोन की घंटी ने सारा गुड़ गोबर कर दिया.