जमशेदपुर में अधिवक्ताओ पर प्राथमिकी के विरोध में न्यायिक कार्य से अलग रहे अधिवक्ता
जमशेदपुर : जमशेदपुर के बिरसानगर थाना में पांच अधिवक्ताओं समेत अज्ञात के विरुद्ध मारपीट, गाली-गलौज और एससी-एसटी एक्ट के तहत प्राथमिकी दर्ज किए जाने के विरोध बुधवार को अधिवक्ता न्यायिक कार्य से अलग रहे। अधिवक्ताओ ने विरोध प्रदर्शन किया। लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ा।
जमशेदपुर बार एसोसिएशन के निवर्तमान सचिव अनिल कुमार तिवारी, विजेंद्र सिंह, विराट सिंह, पुष्पा समेत अन्य पर महिला पूजा दास ने आरोप लगाते हुए शिकायत दिया था। बिरसानगर थाना प्रभारी तरुण कुमार ने बताया मामले की जांच की जा रही है। वहीं अधिवक्ताओं पर प्राथमिकी की कार्रवाई को लेकर बार एसोसिएशन में काफी आक्रोश देखा गया। अनिल कुमार तिवारी ने कहा बिना जांच-पड़ताल के पुलिस ने प्राथमिकी की कार्रवाई की है। मामले की सच्चाई जाननी चाहिए थी। किसी के विरुद्ध कोई शिकायत लिखकर दे और प्राथमिकी हो जाएं। यह गलत है।
गौरतलब है कि पूजा दास ने दो अधिवक्ताओं पर गंभीर आरोप लगाते हुए पहले एक प्राथमिकी सीतारामडेरा थाना में दर्ज कराई थी जिसकी सुनवाई अदालत में चल रही है। महिला का आरोप है कि वह न्यायालय में परिसर में गई थी तो कुछ अधिवक्ताओं ने उसे बाहर निकलवा दिया था। गाली-गलौज की। जाति सूचक गाली दी।

