वैज्ञानिक सोच अपनाएं! अंधविश्वास को दूर भगाएँ : नितिन नवीन

पटना। राजधानी के श्रीकृष्ण विज्ञान केंद्र की ओर से डॉ सीवी रमन की जयंती राष्ट्रीय विज्ञान दिवस के रूप में मनाया गया।इस मौके पर विज्ञान जागरूकता रैली को पथ निर्माण मंत्री नितिन नवीन ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। रैली में हजारों स्कूली छात्र छात्राओं, विज्ञानकर्मी व प्रेम यूथ फाउंडेशन के स्वयंसेवक ने भाग लिया। रैली जेपी गोलंबर से होते हुये एसपी वर्मा रोड गोलंबर से दूरदर्शन होते हुये विज्ञान केंद्र लौट मानव श्रंखला का स्वरूप ले लिया।रैली में सीवी रमन अमर रहे!वैज्ञानिक सोच अपनाएं!अंधविश्वास को दूर भगाएं! जैसे नारे गूंजते रहे!रैली का नेतृत्व विज्ञान केंद्र के परियोजना समवयक कर्षनन्दू चौधरी ने किया।उन्होंने बताया कि निबन्ध लेखन , क्विज, भाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया है।कार्यक्रम में पी पी पब्लिक स्कूल अशोक नगर , पटना , द टर्निंग प्वाइंट पटना, शिबम इंटरनेशन स्कूल हरदास विगहा, नव ज्ञान विज्ञान क्लब आदिलपुर , चाणक्या स्कूल फतुहा, संस्कार बॉडिंग स्कूल समेत दर्जनों स्कूल के छात्रों ने शिरकत किया । रैली में जावेद आलम, उमेश कुमार,आर्यन रंजन, राकेश दुवे, कृति,रवि,सन्नी,रिया समेत हजारों लोगों ने भाग लिया । वहीँ दूसरी ओर प्रकाश पुंज स्कूल राम लखन पथ पटना में प्रेम यूथ फाउंडेशन की ओर से अलौकिक चमत्कारों की वैज्ञानिक व्याख्या का आयोजन किया गया । फाउंडेशन के निदेशक देवानंद ने सर्वप्रथम पानी के दीपक जलाकर कार्यक्रम का उद्घाटन किया।आग खाना, आग पर चलना, अग्नि स्नान, जीभ में त्रिशूल चुभोना, गाल में आर पार सुई चुभोना, स्वर्ग में पानी भेजना, कुमकुम का रंग बदलना जैसे सैंकड़ो करतब देख कर बच्चे चौक गये । देवानंद ने बताया कि आज जब अमेरिका मंगलग्रह पर बसने की तैयारी कर रहा है। तो भारत के लोग डायन , ओझा, सोखा, भगत के चक्कर मे फंस कर अपना समय और पैसा बर्वाद कर रहे है । हमे सतर्क व वैज्ञानिक सोच अपनाने की जरूरत है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *