प्रवेश एजेंसी ने बीसी जिंदल सबरंग कलर सीट को लेकर जागरूकता वाहन रवाना किया
ग्राहकों को असली और नकली जिंदल कलर सीट के बारे में दी जाएगी जानकारी
रांची: रांची के दलादली चौक मेराल स्थित प्रवेश एजेंसी ने बीसी जिंदल सबरंग कलर सीट असली और नकली पहचान की जानकारी के लिए सोमवार को ग्राहक जागरूकता वाहन रवाना किया। यह वाहन पूरे झारखंड के सभी जिले में भ्रमण कर लोगों को बीसी जिंदल कलर सीट की असली और नकली प्रॉडक्ट के बारे में जानकारी देगा।

इसके साथ ही प्रवेश एजेंसी का प्रचार प्रसार भी हो जायेगा।इस संदर्भ में प्रवेश एजेंसी के पार्टनर विकास सिंह,पूजा सिंह और बीसी जिंदल कंपनी झारखंड के मार्केटिंग इंचार्ज अविनेश तिवारी ने संयुक्त रूप से जिंदल का झंडा दिखाकर जागरूकता वाहन को रवाना किया।

मौके पर विकास सिंह ने मीडिया को संबोधित करते हुए कहा कि कंपनी के द्वारा सबरंग का प्रचार प्रसार करने और असली और नकली की पहचान ग्राहकों को कराने के लिए इस जागरूकता वाहन को रवाना किया गया है। पिछले दस सालों से प्रवेश एजेंसी सबरंग कलर सीट को बाजार में बेच रहा है और झारखंड में इसकी एजेंसी मेरे पास है।
उन्होंने कहा कि बीसी जिंदल सबरंग की डिमांड बाजार में काफी अधिक है। इसमें बहुत जालसाज जिंदल सबरंग का हॉलमार्क लगाकर नकली जिंदल कलर सीट बेच रहे हैं। इससे असली जिंदल कलर सीट की बिक्री पर प्रभाव पड़ता है और ग्राहकों को असली की जगह नकली जिंदल कलर सीट मिल रहा है। इसलिए कंपनी ने नकली से बचने के लिए जागरूकता वाहन चलाया है।
उन्होंने कहा कि यहां से जिंदल सबरंग कलर सीट पूरे झारखंड और बिहार सप्लाई किया जाता है।
वहीं कंपनी के झारखंड इंचार्ज अविनाश तिवारी ने कहा कि हमारा मेन ब्रांड जिंदल सबरंग है। इसमें ग्राहकों को सात साल वारंटी दिया जाता है। यह प्रीमियम आइटम है।
उन्होंने कहा कि बाजार में अभी बहुत सारी डुप्लीकेट माल चाइना से आ रहा है, या लो ग्रेड के मैटेरियल से निर्मित जिंदल का नाम यूज कर रहे हैं। इसकी जानकारी के लिए कंपनी ने यह जागरूकता वाहन चलाया है। हमारे असली प्रॉडक्ट में जिंदल इंडिया का लोगो और पीछे साइड में जिंदल का वाटर मार्क लगा हुआ है। इसे देखकर ही खरीदने के लिए ग्राहकों को जागरूक किया जा रहा है। साथ ही वारंटी देने की बात लिखा रहता है।
श्री तिवारी ने कहा कि यह जागरूकता वाहन झारखंड के सभी जिले और कस्बे में जाकर लोगों को असली और नकली जिंदल कलर सीट के बारे जानकारी दिया जायेगा।
उन्होंने कहा कि आने वाले दिनों में जिंदल कंपनी और भी नए नए प्रॉडक्ट को बाजार में उतारने जा रही है।
वहीं कंपनी की पार्टनर पूजा ने कहा कि हमारी कंपनी का मुख्य उद्देश्य ग्राहकों को असली जिंदल कलर सीट उपलब्ध कराना है। बाजार में जिंदल बोलकर कई कंपनी नकली प्रॉडक्ट को बेच रहे हैं। ग्राहकों को इससे बचाने के लिए जागरूकता बहुत जरूरी होता है।
उन्होंने कहा कि ग्राहक असली के दामों में नकली समान नहीं खरीदे, इसके लिए हमलोग जागरूक कर रहे हैं।
उन्होंने कहा कि बाजार में आजकल बहुत सारी चीजें नकली भी आने लगी है। इससे असली प्रॉडक्ट की बिक्री पर प्रभाव पड़ता है। साथ ही ग्राहकों को असली के दाम में नकली प्रॉडक्ट मिल जाता है। इससे असली कंपनी के क्वालिटी पर प्रश्नचिन्ह खड़ा हो जाता है और ग्राहकों को नुकसान होता है। इसलिए असली को चुने और नकली को कहे बाय बाय।

