सांसद चंद्र प्रकाश चौधरी की भतीजी अदिति को सीबीएसई 12वीं में 96.6% अंक प्राप्त हुए
रजरप्पा, चितरपुर
रजरप्पा : पूर्व मंत्री सह गिरिडीह सांसद चंद्र प्रकाश चौधरी के छोटे भाई ज्योति कुमार चौधरी की बेटी अदिति चौधरी को सीबीएससी 12वीं की परीक्षा में 96.6% अंक प्राप्त हुआ है। ज्ञात हो, अदिति को डीपीएस राँची से ही दसवीं की परीक्षा में 97 प्रतिशत अंक प्राप्त हुए थे। अदिति रांची के डीपीएस स्कूल की छात्रा है। आदिति चौधरी मूल निवासी सांडी रजरप्पा की है, और उसने 96.6% अंक प्राप्त कर रामगढ़ सहित पूरे कोयलांचल का नाम रोशन किया है।
अदिति के पिता ज्योति कुमार चौधरी एवं माँ वीणा चौधरी दोनों पेशे से व्यवसायी हैं। अदिति ने कहा उसकी सफलता में डीपीएस राँची के प्राचार्य डॉ राम सिंह सहित शिक्षकों का एवं मेरे माता-पिता की अहम भूमिका रही है। अब मुझे मेडिकल के क्षेत्र में अपना करियर बना कर लोगों की सेवा करनी है।

