सीएम नीतीश पर घूंसा चलाने वाले युवक पर नहीं होगी कार्रवाई, जानें वजह
पटनाः बिहार के सीएम नीतीश कुमार पर हमला करने वाले युवक को सीएम ने माफ पर बड़े दिल वाले होने का परिचय दिया हैं. सीएम ने अधिकारियों से हमलावर युवक पर कोई कार्रवाई न करने को कहा. उन्होंने कहा कि पुलिस कोई कार्रवाई न करे. साथ ही नीतीश कुमार ने अधिकारियों से लड़के द्वारा की गई शिकायतों पर गौर करने को भी कहा.
युवक मानसिक रूप से विक्षिप्त
जानकारी के अनुसार युवक पहले स्टूडियो चलाता था. वो मानसिक रूप से विक्षिप्त है और पहले भी आत्महत्या के कई प्रयास जिसमें दो मंजिला छत पर से नीचे कूदना और फांसी लगाने का प्रयास शामिल है, कर चुका है. हमलावार युवक की पत्नी भी उसके साथ नहीं रहती है.
छोटू नाम के इस युवक का इलाज चल रहा है और उसकी पत्नी भी बच्चों को लेकर अकेले ही रहती है. पूछताछ के माध्यम से पुलिस युवक का इरादा और उसका बैकग्राउंड जानने की कोशिश कर रही है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने अपने ऊपर हमले का प्रयास करने वाले युवक पर किसी तरह की कोई कार्रवाई नहीं करने का निर्देश अधिकारियों को दिया है.
मुख्यमंत्री ने कहा कि हमला करने वाल मानसिक रूप से विक्षिप्त है. सीएम ने कहा कि अधिकारी उसकी समस्या का निदान करने में उसका सहयोग करें.

