रामगढ़ पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर की गई कार्रवाई, अवैध कोयला कारोबारियों में हड़कंप
कुजू : अवैध कोयले की तस्करी के रोकथाम को लेकर रामगढ़ पुलिस अधीक्षक पीयूष पांडेय के निर्देश पर पुलिस द्वारा गुरुवार की देर संध्या कुजू रेलवे साइडिंग से कोयला लदे सात ट्रकों को जब्त किया गया। जिसमें 6 चालक और उपचालकों को हिरासत में लिया गया है। पुलिस से कार्रवाई होते देख बाकी लोग गाड़ी छोड़कर फरार हो गए। जानकारी के अनुसार एसपी के निर्देश के बाद ओपी प्रभारी धनंजय प्रसाद, अनि कुमुद बागे, सअनि हीरालाल मुंडू सशस्त्र बल के जवानों के साथ कुजू रेलवे साइडिंग पहुंचे। यहां सस्ते दर का कम गुणवत्ता के कोयला लदे एनएल01एन-7374,एनएल01एन-0389, जेएच02एवी-6446 व अन्य चार ट्रकों को जब्त करते हुए 6 चालक-उपचालकों को हिरासत में ले लिया। इस बाबत ओपी प्रभारी धनंजय प्रसाद से पूछे जाने पर उन्होंने जांचोपरांत ही जानकारी देने की बात कही। इधर पुलिसिया सूत्रों के अनुसार उक्त कम गुणवत्ता का सस्ते दर का कोयला बंगाल से कुजू रेलवे साइडिंग लाया जा रहा था। जिसे उच्च गुणवत्ता के कोयले में मिलाकर पावर प्लांट में आपूर्ति की जानी थी। बताया गया कि साइडिंग में उच्च गुणवत्ता के कोयला की हेराफेरी कर संबंधित लोगों द्वारा शार्टेज पूरा करने के लिए बंगाल से सस्ते दर का कोयला मंगाकर पावर प्लांट को आपूर्ति की जाती है। बताया कि कुजू रेलवे साइडिंग से इन दिनों खुलेरूप से कोयला की हेराफेरी कर लाखों के वारे-न्यारे किए जा रहे हैं। सूत्रों ने बताया कि बंगाल में 700 सौ रुपए प्रति टन बैंड कोयला बड़े पैमाने पर उपलब्ध है जिसे यहां के कारोबारी मंगवा कर कोयले मे मिलाते हैं और लाखों रुपया मुनाफा कमाते हैं।

