आपस में समन्वय स्थापित कर कार्यक्रम के लक्ष्य को प्राप्त करें: डीडीसी
खूंटी: जिला जल एवं स्वच्छता समिति के उपाध्यक्ष सह उप विकास आयुक्त नीतीश कुमार सिंह की अध्यक्षता में शनिवार को डीआरडीओ के सभागार में जिला स्तरीय स्वच्छता पखवाडा बिषयक कार्यशाला का आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम आगामी 15 मई तक चलेगा।
मौके पर उन्होंने कहा कि स्वच्छ भारत मिशन,ग्रामीण पेय जल एवं स्वच्छता विभाग द्वारा ग्राम स्तर पर ठोस एवं तरल कचरा प्रबंधन एवं विभिन्न तरंह के संरचनाओं का निर्माण किया जाना है। उन्होंने कहा कि कि पेयजल एवं स्वच्छता विभाग के साथ मनरेगा-ग्रामीण विकास एवं 15वें वित्त आयोग मद- पंचायती राज विभाग में प्रावधान को शामिल किया गया है। उन्होंने उक्त तीनों विभाग के अधिकारियों को आपस मे समन्वय स्थापित कर गांव स्तर पर ठोस एवं तरल कचरा प्रबंधन के तहत विभिन्न कार्यों को उत्कृष्ट स्तर पर क्रियान्वित करने का निर्देश दिया। उन्होंने उक्त कार्यों के तहत विभिन्न तरह के संरचनाओं के निर्माण में स्थानीय स्तर पर मजदूरों एवं राजमिस्त्रीयों को शामिल कर निर्धारित लक्ष्य को हर हालत में प्राप्त करने का निर्देश दिया।
मौके पर पेयजल एवं स्वच्छता विभाग,खूंटी द्वारा उक्त मिशन के उद्देश्य, विभिन्न विभागों की सहभागिता, सहयोग एवं जिम्मेदारियां सहित अन्य विषयों पर विस्तार से विशेष जानकारी दी गई। कार्यक्रम के दौरान उप विकास आयुक्त द्वारा लोगों ने स्वच्छता से संबंधित शपथ दिलाई गयी।
कार्यशाला में विभिन्न विभागों के अधिकारी सहित मुखिया, पंचायत सेवक, ग्राम रोजगार सेवक,जल सहिया सहित अन्य शामिल थे।