आचार्य ललितानंद महामंडलेश्वर बने शक्ति अखाड़ा परिषद के राष्ट्रीय अध्यक्ष
शाक्त अखाड़ा परिषद के राष्ट्रीय अध्यक्ष आचार्य ललितानंद जी महाराज को प्रयागराज में महामंडलेश्वर की उपाधि से विभूषित किया गया है। अब वे आचार्य की जगह महामंडलेश्वर ललितानंद के नाम से जाने जाएंगे।
साक्त अखाड़ा परिषद की कार्य समिति की बैठक में यह निर्णय लिया गया ।प्रयागराज की कुंभ स्थली पर आयोजित इस बैठक में दर्जनों साधु संत शामिल हुए ।इस बैठक की अध्यक्षता महामंडलेश्वर स्वामी ललितानंद जी महाराज ने की
हरिद्वार की कुंभ में आयोजित पूर्व की बैठक में लिए गए निर्णय के अनुसार स्वामी अंजनेशानंद जी महाराज को जगद्गुरु की उपाधि दी गई ।अखाड़ा परिषद के राष्ट्रीय महासचिव अंततानंद जी, और रंजितेशानंद जी महाराज को महामंडलेश्वर बनाया गया
इस बैठक में उपस्थित साधु संतों ने कर्नाटक सरकार द्वारा मंदिरों पर लगाए गए टैक्स पर रोश जाहिर करते हुए इसकी तुलना जजीया टैक्स से की ।महामंडलेश्वर स्वामी ललितानंद जी ने कहा कि कांग्रेस की कर्नाटक सरकार हिंदुओं की धर्म स्वतंत्रता के अधिकारों का हनन कर रही है ।उन्होंने इसके लिए एक सशक्त आंदोलन की आवश्यकता बताइए महामंडलेश्वर ललिता नंद ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से आग्रह किया कि इस मामले में स्वयं में हस्तक्षेप कर समस्या का समाधान करें।
![](https://i0.wp.com/ganadesh.com/wp-content/uploads/2022/07/5.jpg?fit=1987%2C1286&ssl=1)
![](https://i0.wp.com/ganadesh.com/wp-content/uploads/2022/07/6.jpg?fit=2020%2C1292&ssl=1)