एक्जिट पोल के मुताबिक दिल्ली में फिर से आप की सरकार…
दिल्ली: 70 सीटों वाली दिल्ली विधानसभा में चुनाव संपन्न हो गया है। इसके बाद तमाम राजनीतिक पार्टी के नेताओं की नजर 8फरवरी को होने वाले मतगणना पर टिक गई है। इस बीच कई एग्जिट पोल के रिपोर्ट सामने आने लगे हैं। कई एक्जिट पोल दिल्ली में बदलाव को दिखा रहा है तो कोई दिल्ली में फिर से केजरीवाल की सरकार को दिखा रहा है। वहीं कांग्रेस का निराशाजनक प्रदर्शन को दिखा रहा है। इन आंकड़ों के मुताबिक, आप को 32-37 सीटें मिलती दिख रही हैं, जबकि बीजेपी 35-40 सीटों के साथ दिल्ली में सरकार बनाती दिख रही है. वहीं कांग्रेस को भी एक सीट मिलती दिख रही है.

