शराब घोटाले में सीबीआई जांच से बचने केलिए हुई एसीबी की कार्रवाई:बाबूलाल मरांडी
रांची: भाजपा प्रदेश अध्यक्ष एवम नेता प्रतिपक्ष बाबूलाल मरांडी ने आज शराब घोटाले में एसीबी की कार्रवाई पर कड़ी प्रतिक्रिया दी।
उन्होंने कहा कि हम शुरू से कहते रहे हैं कि झारखंड में शराब घोटाला हुआ है। सरकार को हमने यह घोटाला जो आज सामने आ रहा है, के बारे में 19 अप्रेल 2022 को ही पत्र लिखकर घोटाले से पहले ही बता दिया था कि क्या होने वाला है। हम ने तो छत्तीसगढ़ शराब घोटाले के पहले ही बता दिया था कि छत्तीसगढ़ के माफियाओं के साथ मिलकर किन-किन लोगों को काम में लिया जाएगा।
कहा कि लेकिन सरकार ने मेरी बातों को न सिर्फ़ बिल्कुल अनसुना कर दिया बल्कि मज़े से घोटाला किया और घोटाला होने दिया। (पत्र की कॉपी संलग्न)
कहा कि आज उसी मामले में छत्तीसगढ़ में कार्रवाई हो रही है। मामला ईडी और सीबीआई तक पहुँच गया है। तो यहाँ ACB जो जांच कर रही, उस जांच और कार्रवाई पर कोई भरोसा कैसे करेगा? लगता है कि छत्तीसगढ़ में जारी सीबीआई जॉंच के भय से अब बड़ी मछलियों को बचाने के लिये कुछ लोगों को बली का बकरा बनाया जा रहा है।
कहा कि मुख्यमंत्री जी, अगर आप सच में शराब घोटाले की सच्चाई उजागर करना चाहते हैं और आपमें हिम्मत है, तो इस मामले की सीबीआई से जांच कराने का आदेश दें।

