तीन हजार रुपए घूस लेते एएसआई को एसीबी ने दबोचा
धनबादः धनबाद की एसीबी टीम ने एएसआई को घूल लेते रंगे हाथ दबोच लिया। एएसआइ का नाम गुप्तेश्वर सिंह बताया जा रहा है। गुप्तेश्वर सिंह ने केस डायरी लिखने के लिए तीन हजार रुपए घूस की मांग की थी। जब एसीबी की टीम गुप्तेश्वर सिंह को अपने गाड़ी में बैठाकर ले गई। तब उसकी सीटीपीटी गुम हो गई थी। लोग बाेल रहे घूसखोर पुलिस वालों का यही अंजाम हो। बिजली विभाग के एक ड्राइवर की शिकायत पर धनबाद एसीबी की टीम ने बोकारो जरीडीह थाना के एएसआई गुप्तेश्वर सिंह के खिलाफ कार्रवाई की है। शिकायतकर्ता महावीर महतो जरीडीह बिजली विभाग में कार्यरत है। बिजली चोरी से संबंधित एक मामले में महावीर महतो भी आरोपी था। इस कांड में बिजली विभाग के जूनियर इंजीनियर समेत कई अन्य आरोपित भी थे। इसी मामले में केस डायरी लिखने के लिए एसआई गुप्तेश्वर पांडे ने महावीर महतो से तीन हजार रुपये मांगे थे।

