पीजी वाणिज्य विभाग को जल्द से जल्द दूसरे भवन में शिफ्ट किया जाए: अभिषेक शुक्ला
रांची : अखिल झारखंड छात्र संघ (आजसू) का प्रतिनिधि मंडल रांची विश्वविद्यालय पी०जी० वाणिज्य की मूलभूत सुविधाओं के निराकरण के लिए ज्ञापन सौंपा।
मौके पर रांची आजसू विश्वविद्यालय उपाध्यक्ष अभिषेक शुक्ला ने कहा की ने कहा पीजी वाणिज्य विभाग की कक्षाएं पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो चुकी है। आए दिन उसके छज्जे से प्लास्टर टूट कर गिरता रहता है। ज्ञात हो की कुछ दिनों पहले ही एक छात्र के सर के ऊपर छज्जे का प्लास्टर टूट कर गिर गया था जिससे उस छात्र के सर में गंभीर चोट आई थी परंतु विभाग को इस पर कोई संज्ञान नहीं लिया गया और अबतक मरम्मत नहीं करवाया पूरी बिल्डिंग जर्जर हो चुकी है। साथ ही 11 अगस्त को रांची में भरी वर्षा होने के कारण वाणिज्य विभाग में बहुत ज्यादा मात्रा में वर्षा के पानी प्रवेश कर गया था जिसके कारण विभाग की बहुत सारी इलेक्ट्रॉनिक सामग्रियां खराब हो गई।
अभिषेक शुक्ला ने कहा की अखिल झारखंड छात्र संघ (आजसू) छात्रहित यह मांग करती है की अविलंब वाणिज्य विभाग की कक्षाओं को दूसरे बिल्डिंग में शिफ्ट किया जाए जब तक के वाणिज्य विभाग का अपना नया भवन का निर्माण नहीं हो जाता है, जो कि लीगल स्टडीज के कैंपस में प्रपोज्ड है, अगर जल्द ही विभाग को सिफ्ट नही किया गया तो आजसू छात्रहित में आंदोलन करने को बाध्य होगी।
मौके पर: अरुण तिर्की, दीपक दुबे, शुभम पांडे, के अलावा कई सदस्य उपस्थित थे।