अभिलाष साहु को कांग्रेस कार्यालय प्रभारी और राजन वर्मा को सह प्रभारी बनाया गया
रांची: झारखंड प्रदेश कांग्रेस कमिटी के अध्यक्ष केशव महतो कमलेश ने प्रदेश कार्यालय के सफल संचालन हेतु अभिलाष साहु को तत्काल प्रभाव से कार्यालय प्रभारी तथा राजन वर्मा को सह प्रभारी नियुक्त किया है। साथ ही आशा व्यक्त किया है कि दोनों नेताद्वय पूरी निष्ठा एवं ईमानदारी से अपने कर्तव्यों से निर्वहन करेंगे।
साथ ही निवर्तमान कार्यालय प्रभारी अमूल नीरज खलखो केकार्यों की सराहाना की
कार्यालय प्रभारी, सह प्रभारी नियुक्त किए जाने पर पूर्व केन्द्रीय मंत्री सुबोधकांत सहाय, मदन मोहन शर्मा, राकेश सिन्हा, ईश्वर आनंद, गजेन्द्र सिंह, जगदीश साहु, सुनील सिंह, राजेश चन्द्र राजू, बशिष्ट लाल पासवान, टिंकू वर्मा, जगरनाथ साहु, अरूण मिश्रा, रामानंद केशरी, दामोदर प्रसाद, संजय कुमार आदि कांग्रेसजन ने बधाई एवं शुभकामनायें दी है।

