आपकी योजना आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम’ की शुरुआत 12 से: उपायुक्त

बोकारो. ‘आपकी योजना आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम’ का शुभारंभ आगामी 12 अक्टूबर से होगा। कार्यक्रम का आयोजन दो चरणों में किया जाएगा। पहला चरण 12 से 22 अक्टूबर तक एवं दूसरा चरण एक से 14 नवंबर तक संचालित किया जायेगा। इसकी जानकारी उपायुक्त कुलदीप चौधरी ने शुक्रवार को दी।
ज्ञात हो कि पिछले वर्ष भी ‘आपकी योजना आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम’ का आयोजन किया गया था। पंचायत स्तर पर शिविर लगाकर ग्रामीणों से आवेदन प्राप्त करने तथा जांच के बाद उन्हें स्वीकृत कर योजना का लाभ आन स्पाट ही लाभार्थियों को उपलब्ध कराने की इस पहल को अपार सफलता मिली थी। इसी को देखते हुए राज्य सरकार ने इस वर्ष भी ‘आपकी योजना आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम’ पूरे सूबे में एक साथ दो चरणों में आयोजित करने का निर्णय लिया है।
पिछले वर्ष 2021 में आयोजित ‘आपकी योजना आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम’ के तहत जिले के सभी प्रखंडों के विभिन्न पंचायतों में लगे शिविर में प्राप्त आवेदन का शत प्रतिशत जिला प्रशासन द्वारा निष्पादन किया गया है। उपायुक्त कुलदीप चौधरी ने कहा कि जिले में आयोजित ‘आपकी योजना आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम’ में कुल 02,61,981 आवेदन* प्राप्त हुआ था। सभी प्राप्त आवेदनों का शत प्रतिशत निष्पादन हुआ है। इसमें कुल 02,55,454 आवेदन को स्वीकृत करते हुए योजना से संबंधित लाभुक को लाभांवित कराया गया, जबकि, 06,527 आवेदन जो आहर्ता को पूर्ण नहीं कर रहे थे,उन्हें रद किया गया।
उपायुक्त कुलदीप चौधरी ने बताया कि ‘आपकी योजना आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम’ की शुरुआत होने पर पंचायत स्तर पर शिविरों का आयोजन कर राज्य सरकार की लोक – कल्याणकारी योजनाओं से ग्रामीणों/आमजनों को जागरूक किया जाएगा। साथ ही शिविर में ही योजनाओं का अधिकाधिक लाभ आमजनों को दिया जाएगा, ताकि कोई भी अहर्त्ता प्राप्त व्यक्ति योजना के लाभ से वंचित नहीं रहे। उपायुक्त ने कहा कि क्रमवार सभी पंचायतों में ‘आपकी योजना आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम’ शिविर का आयोजन किया जाएगा। आम जनों से अपील है कि वह अपने पंचायत में आयोजित होने वाले शिविर में स्वयं हिस्सा लें और दूसरों को हिस्सा लेने के लिए प्रेरित करें। ताकि ज्यादा से ज्यादा लोगों को लोक – कल्याणकारी योजनाओं का लाभ मिल सके।
‘आपकी योजना आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम’ के जरिए आमजनों को राज्य सरकार की सभी लोक कल्याणकारी योजनाओं की विस्तृत जानकारी दी जायेगी। इसके तहत झारखंड राज्य खाद्य सुरक्षा योजना के अंतर्गत नये ग्रीन राशन कार्ड, सावित्री बाई फुले किशोरी समृद्धि योजना, मुख्यमंत्री पशुधन विकास योजना के लिए आवेदन, सर्वजन पेंशन योजना के लिए आवेदनॉ, किसान क्रेडिट कार्ड (केसीसी) के लिए आवेदन समेत अन्य योजनाओं का लाभ सुयोग्य लाभुकों से आवेदन प्राप्त कर जांच के बाद दिया जायेगा।

इसके अतिरिक्त मुख्यमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम (सीएमईजीपी) अंतर्गत आवेदन प्राप्त करना, मनरेगा अंतर्गत प्रत्येक गांव में न्यूनतम पांच – पांच योजनाओं की स्वीकृति प्रदान करना, 15वें वित्त आयोग के वार्षिक लक्ष्य के खिलाफ शत – प्रतिशत योजनाओं को स्वीकृत करते हुए उन्हें प्रारंभ करने के अलावा धोती – साड़ी लुंगी और कंबल का वितरण करना, वित्तीय वर्ष 2022 – 23 तक भू राजस्व के अद्यतन रसीद निर्गत तथा अन्य भू – राजस्व से संबंधित मामलों का निबटारा, असंगठित मजदूरों का ई. श्रम तथा प्रवासी मजदूरों – परिवारों का श्रमाधान पोर्टल पर निबंधन, पीडीएस के तहत राशन कार्ड को आधार से लिंक, धान अधिप्राप्ति हेतु किसानों का निबंधन, हड़िया शराब के व्यापार में संलग्न महिलाओं को वैकल्पिक रोजगार उपलब्ध, सेवा के अधिकार के तहत प्रमाण पत्रों के आवेदनों का निष्पादन, बिजली तथा पेयजल से संबंधित समस्याओं का निपटारा सुनिश्चित किया जाएगा।
उल्लेखनीय हो कि आपकी योजना आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम’ के जिले में सफल आयोजन को लेकर उपायुक्त कुलदीप चौधरी लगातार जिले के वरीय पदाधिकारियों, प्रखंड विकास पदाधिकारी – अंचलाधिकारी, सभी विभागों के जिला स्तरीय पदाधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक कर जरूरी – दिशा – निर्देश दे रहें है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *