बिरबांकी में आपकी योजना- आपकी सरकार – आपके द्वार सह लघु स्वास्थ्य शिविर एवं विकास मेला का आयोजन
खूंटी : जिले के अड़की प्रखंड अंतर्गत सुदूरवर्ती बिरबांकी पंचायत मुख्यालय में शुक्रवार को जिला प्रशासन द्वारा आपकी योजना-आपकी सरकार-आपके द्वार सह लघु स्वास्थ्य शिविर एवं विकास मेला का आयोजन किया गया। कार्यक्रम स्थल पर चिकित्सा शिविर के साथ ही विभिन्न विभागों के स्टाॅल लगाये गये थे। विभागों द्वारा लगे स्टाॅल पर ग्रामीणों की समस्याओं एवं योजनाओं से लाभ प्राप्त करने संबंधित आवेदन प्राप्त किये गये। मौके पर संबंधित विभाग द्वारा आवेदनों का यथासंभव निष्पादन करने का प्रयास किया।
कार्यक्रम के दौरान स्वास्थ्य शिविर में आये ग्रामीण के स्वास्थ्य की जांच कर निःशुल्क दवा का वितरण किया गया। शिविर के दौरान मोबाइल डर्मा एंड ईएनटी एवं
डेंटल वैन के माध्यम से आंख एवं दांत सहित अन्य बीमारियों का उपचार किया गया। निःशुल्क चश्मा का वितरण किया गया।
कार्यक्रम के दरम्यान विभिन्न विभागों द्वारा लगाये गये स्टालों पर लाभार्थियों से आवेदन लिए गये। साथ ही विभाग द्वारा संचालित योजनाओं की जानकारी दी गयी और योजनाओं के प्रति जागरूक होकर अपील की गयी।
कार्यक्रम स्थल पर पहुंचे उपायुक्त, खूंटी श्री शशि रंजन ने सभी स्टॉल का निरीक्षण किया। उन्होंने संबंधित स्टाॅल पर प्राप्त आवेदनों की जानकारी ली। साथ ही आवेदनों के त्वरित निष्पादन का निर्देश दिया गया। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिया कि आवेदकों की सम्सयाओं का समाधान प्राथमिकता के आधार पर सुनिश्चित किया जाना चाहिए।
मौके पर उपायुक्त विकास आयुक्त श्री नीतीश कुमार सिंह, अपर समाहर्ता श्री अरविंद कुमार, अनुमंडल पदाधिकारी श्री अनिकेत सचान, प्रखंड विकास पदाधिकारी, अड़की, अंचलाधिकारी,अड़की, बिरबांकी की मुखिया सहित अन्य अधिकारी मौजूद थे।
कार्यक्रम के दौरान ग्रामीणों को सरकार द्वारा संचालित मुख्यमंत्री रोजगार सृजन योजना, मुख्यमंत्री पशुधन विकास योजना, सावित्रीबाई फुले किशोरी समृद्धि योजना, बिरसा हरित ग्रामीण योजना, सर्वजन पेंशन योजना, हरा राशन कार्ड, फूलो झानो आशीर्वाद अभियान आदि योजनाओं से विस्तार से अवगत कराया गया। साथ ही जागरूक होकर योजनाओं से लाभ लेने की अपील की गयी।

