आपकी सरकार- आपके द्वार कार्यक्रम पूरे प्रदेश में आम लोगों के बीच एक भरोसा और विश्वास प्रदर्शित कर रहा है: कांग्रेस डेलीगेट
रांची: प्रदेश कांग्रेस कमेटी के वरिष्ठ नेता आलोक कुमार दूबे, लाल किशोर नाथ शाहदेव एवं डॉ राजेश गुप्ता छोटू ने आपकी योजना-आपकी सरकार- आपके द्वार कार्यक्रम पूरे प्रदेश में आम लोगों के बीच एक भरोसा और विश्वास प्रदर्शित कर रहा है, सरकारी दफ्तरों के चक्कर काटने के बजाय अब पूरी सरकार और मशीनरी लोगों के दरवाजे तक पहुंच रही है, इसके लिए कांग्रेस पार्टी झारखंड सरकार के ऊर्जावान मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन एवं वरिष्ठ मंत्री डॉ रामेश्वर उरांव को विशेष रूप से धन्यवाद देती है।
कांग्रेस नेता आलोक कुमार दूबे ने सभी जिला कांग्रेस अध्यक्ष, प्रखण्ड अध्यक्ष, पंचायत अध्यक्ष एवं नव निर्वाचित प्रदेश डेलीगेट से अपील किया है कि आपकी योजना आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम में बढ़-चढ़कर शामिल हो और आमजनों को सरकारी योजनाओं का सीधा लाभ दिलाने में सहायता करें और अपने कर्तव्यों और मानवीय धर्म का पालन करें, विशेषकर वैसे गरीब लोगों को जो अपनी बात कहने में संकोच करते हैं या प्रकट नहीं कर पाते हैं यह काम धर्म का भी है, पुण्य का भी है और जनता से किए हुए वादे को पूरा करने का समय भी है।
कांग्रेस नेता लाल किशोर नाथ शाहदेव ने कहा इस योजना से भाजपा की बौखलाहट और बेचैनी साफ दिखाई दे रही है, जनता को सीधा मिलता लाभ देखकर भाजपा के पैरों तले जमीन खिसकती नजर आ रही है, समाज को बांटने की राजनीति करने वाले लोगों को इस प्रकार की योजना ने अंदर से हिला कर रख दिया है। प्रखंडों, पंचायतों जिलों में अब योजनाओं का सीधा लाभ जनता को मिल रहा है।
प्रदेश कांग्रेस कमेटी के वरिष्ठ नेता डॉ राजेश गुप्ता छोटू ने कहा यह बड़े ही संवेदनशीलता का विषय है कि झारखंड के मुख्यमंत्री हर दिन किसी ना किसी जिलों में उपस्थित होकर योजना के माध्यम से आम जनों को लाभ पहुंचाने का काम कर रहे हैं और उन्हें जागृत भी कर रहे हैं और अधिकारियों को जवाबदेही का एहसास कराते हुए जनता को मदद पहुंचाने का काम कर रहे हैं।

