जिला शिक्षा विभाग के कार्यों की समीक्षा बैठक हुई आयोजित
साहिबगंज
समाहरणालय स्थित सभागार में उप विकास आयुक्त प्रभात कुमार बरदियार की अध्यक्षता में जिला शिक्षा अधीक्षक जिला शिक्षा पदाधिकारी कार्यालय एवं जिला शिक्षा परियोजना के कार्यों की समीक्षा बैठक आयोजित की गई।बैठक के दौरान जिला शिक्षा पदाधिकारी ने संबंधित प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारियों से कहा कि हम सबको समन्वय के साथ काम करते हुए जिले की शिक्षा व्यवस्थाएं सुधीर करनी है एवं शिक्षा के क्षेत्र में साहिबगंज को प्रोन्नति कराना हमारा धेय्य है।इसी क्रम में उप विकास आयुक्त श्री बरदियार ने प्रखंड वार क्रमवार ढंग से शिक्षक उपस्थिति की समीक्षा की गई इस दौरान कई प्रखंडों में शिक्षकों द्वारा उपस्थिति दर्ज ना करने की समस्या सामने आई जहां उप विकास आयुक्त ने सभी प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी को इस पर निगरानी रखते हुए उनकी शत प्रतिशत उपस्थिति सुनिश्चित कराने का निर्देश दिया।
इस क्रम में उन्होंने कहा कि शिक्षकों की सूची बनाएं एवं रिपोर्ट उपलब्ध कराएं जिसमें उनके अनुपस्थित होने का कारण बताया गया हो।बैठक के दौरान छात्र उपस्थिति की समीक्षा करते हुए भी उप विकास आयुक्त ने इसमें प्रगति करने का निर्देश दिया एवं कहा कि अपने शिक्षकों को प्रेरित करें कि वह शत प्रतिशत छात्रों की उपस्थिति सुनिश्चित कराएं एवं ससमय उनकी हाजिरी लेते रहे।
इस दौरान सीएम छात्रवृत्ति योजना की समीक्षा करते हुए प्रखंड वार लक्ष्य के विरुद्ध प्रगति की समीक्षा की गई जहां कम प्रगति करने वाले प्रखंडों को जल्द से जल्द अपने लक्ष्य को पूरा करने का निर्देश दिया गया वही पोशाक के लिए डीबीटी के माध्यम से उपलब्ध कराए जाने वाली राशि की समीक्षा करते हुए भी आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए।
इस बीच बताया गया कि राज्य स्थापना दिवस से पूर्व सभी विद्यालयों को रंग रोगन एवं पोशाक की राशि उपलब्ध कराना अनिवार्य है इसके लिए सभी शिक्षक संबंधित विद्यालयों में अपने स्तर से कार्य प्रारंभ कर दें एवं 15 नवंबर से पूर्व अपने अपने विद्यालयों में रंग रोगन एवं सभी बच्चों को नया पोशाक उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें।इसके अलावा बैठक में जाति प्रमाण पत्र निर्गत करने हेतु दिए गए लक्ष्य की समीक्षा भी की गई। जहां जिन विद्यालयों में जाति प्रमाण पत्र हेतु फॉर्म जांच करने एवं फ़ॉर्म फिल करने की गति धीमी है। उन्हें इसकी गति बढ़ाते हुए लक्ष्य को हासिल करने का निर्देश दिया गया।बैठक में उप विकास आयुक्त के अलावे, जिला शिक्षा पदाधिकारी,जिला शिक्षा अधीक्षक, एडीपीओ, संबंधित प्रखंड के शिक्षा प्रसार पदाधिकारी एवं अन्य उपस्थित थे।