कौशल विकास योजना एवं श्रम विभाग के कार्यों की हुई बैठक
साहिबगंज
उपायुक्त राम निवास यादव की अध्यक्षता में उनके कार्यालय प्रकोष्ठ में कौशल विकास योजना एवं श्रम विभाग के कार्यो की समीक्षा बैठक आयोजित की गई।बैठक में श्रम विभाग द्वारा संचालित योजनाओं की समीक्षा करते हुए बताया गया कि जिले में कुल असंगठित मजदूरों की संख्या 52861 है एवं निर्माण श्रमिकों की संख्या 33864 है जहां उपायुक्त श्री यादव ने असंगठित मजदूरों एवं निर्माण श्रमिक के रजिस्ट्रेशन की संख्या को बढ़ाने का निर्देश दिया।इसी संदर्भ में उपायुक्त ने प्रवासी मजदूरों का सर्वे कराने का निर्देश दिया। इसके लिए सेविका एवं सहिया का ओरिएंटेशन कार्यक्रम सुनिश्चित कराने को कहा।
उन्होंने कहा कि सर्वे के माध्यम से प्रवासी मजदूरों की संख्या के आधार पर उन्हें योजनाओं से जुड़ा जा सकेगा एवं उन्हें काम भी दिया जा सकेगा।
इस दौरान प्रधानमंत्री श्रम योगी मानधन योजना की समीक्षा करते हुए बताया कि दिए गए लक्ष्य के विरुद्ध 17077 मजदूरों को इसका लाभ दिया गया है जो लक्ष्य का 93.04% है। इसी संबंध में उपायुक्त श्री यादव ने इसे शत-प्रतिशत करने का निर्देश दिया।
वही चिकित्सा सहायता योजना की समीक्षा करते हुए बताया गया कि कुल 238 और असंगठित मजदूरों को इसका लाभ दिया गया है।
बैठक में कौशल विकास द्वारा संचालित योजनाओं की समीक्षा के क्रम में बताया गया कि कौशल विकास विभाग द्वारा दो केंद्र राजमहल एवं साहिबगंज में चलाए जा रहे हैं। जिसमें सक्षम झारखंड कौशल विकास योजना अंतर्गत राजमहल में 180 लोगों को टेलर का प्रशिक्षण दिया जा रहा है। वहीं दीनदयाल उपाध्याय कौशल केंद्र साहेबगंज में 90 लोगों को प्रशिक्षित किया जा रहा है। इसके अलावा जनरल ड्यूटी अटेंडेंट में स्वास्थ्य संबंधित ट्रेनिंग 60 लोगों को उपलब्ध कराया जा रहा है।
उपायुक्त ने श्रम अधीक्षक को कौशल विकास विभाग द्वारा चलाए जा रहे प्रशिक्षण केंद्रों की जांच करने एवं वह सही ढंग से प्रशिक्षण दिलाना सुनिश्चित कराने को कहा।बैठक में उपायुक्त के अलावे अपर समाहर्ता विनय मिश्र, श्रम अधीक्षक धीरेंद्र नाथ महतो, कौशल विकास केंद्र के कर्मी एवं अन्य उपस्थित।

