उपायुक्त की अध्यक्षता में कृषि विभाग अंतर्गत संचालित योजनाओं की हुई समीक्षा बैठक

रांची :उपायुक्त शशि रंजन की अध्यक्षता में कृषि विभाग द्वारा क्रियान्वित योजनाओं की समीक्षा बैठक का आयोजन किया गया। इस दौरान मुख्य रूप से किसान क्रेडिट कार्ड योजना, प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना एवं मुख्यमंत्री ऋण माफी योजना के तहत कार्य की प्रगति की समीक्षा की गई। किसानों को केसीसी ऋण उपलब्ध कराने का दिशा-निर्देश दिये गए। साथ ही निर्देशित किया कि केसीसी से संबंधित लक्ष्य को शत्-प्रतिशत प्राप्त करना सुनिश्चित किया जाना चाहिए।
केसीसी योजना की समीक्षा के दौरान उपायुक्त ने कहा कि जिले के अधिसंख्यक लोग कृषि पर आश्रित हैं। इसलिए योग्य लाभुकों को शत् प्रतिशत केसीसी से अच्छादित किया जाना जाना चाहिए। इस दौरान जिले के विभिन्न बैंकों द्वारा केसीसी योजना के अंतर्गत प्राप्त आवेदन एवं लाभुकों को स्वीकृत किये गये लोन की स्थिति सहित अन्य बिंदुओं की समीक्षा की गई। योग्य किसानों को केसीसी ऋण उपलब्ध कराने का दिशा-निर्देश दिये गए। निर्देशित किया गया कि केसीसी से संबंधित लक्ष्य को शत-प्रतिशत सुनिश्चित किया जाना चाहिए। उन्होंने बैंक कर्मियों को निर्देश दिया कि बैंक के अधिकारी प्राप्त आवेदनों को बिना किसी उचित कारण के अस्वीकृत न करें। केसीसी को प्राथमिकता देते हुए इसका लाभ किसानों को दिया जाना चाहिए। उन्होंने कहा कि बैंकों द्वारा रिजेक्ट किये जा रहे आवेदनों की स्पष्ट व संतोषजनक जानकारी उपलब्ध कराई जानी चाहिए।
उपायुक्त द्वारा संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया गया कि कृषि विभाग द्वारा संचालित योजनाओं से कृषकों को लाभान्वित करना सुनिश्चित किया जाना चाहिए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *