लाइट हाउस निर्माण का एक हिस्सा गिरा,गुणवत्ता पर उठने लगे सवाल
रांची: गरीबों को काम कीमत पर आवास उपलब्ध कराने के लिए केंद्र सरकार ने पूरे देश में लाइट हाउस प्रोजेक्ट लाया है। इसका शिलान्यास पीएम मोदी
ने 2021 में किया था।
वहीं राजधानी रांची के धुर्वा स्थित जगरनाथपुर में बन रहे लाइट हाउस के आठवीं मंजिला का एक हिस्सा अचानक गिर गया। हालांकि इससे किसी भी तरह की हताहत नहीं हुई है। लेकिन निर्माण कार्य की गुणवत्ता पर स्थानीय लोगों ने सवाल खड़ा किया है।इस प्रोजेक्ट का ठेका मेसर्स मैजिक्रीट एलएलपी को दिया गया है, जो 1008 प्लैट का निर्माण कर रही है।
लाइट हाउस प्रोजेक्ट देश के 5 अन्य शहर इंदौर, चेन्नई, राजकोट, अगरतल्ला और लखनऊ में भी चल रहा है।

