आई कैंसर से पीड़ित दो वर्षीय बच्ची बेबी पार्वती सोय के जीवन में आई उम्मीद की नई किरण
खूंटी: अड़की प्रखंड के उलिहातु में आयोजित स्वास्थ्य शिविर के दौरान दो वर्षीय बच्ची बेबी पार्वती सोय के प्राथमिक जांच के क्रम में पाया गया कि वो आई कैंसर से पीड़ित हैं। बच्ची हड़ामसेरेंग ग्राम की रहने वाली है।
मुख्यमंत्री गंभीर बीमारी उपचार योजना के तहत 3,27,137 रु
चिकित्सा सहायता अनुदान का लाभ दिया जा रहा है। साथ ही बच्ची को मुख्यमंत्री स्वास्थ्य सहायता योजना का भी लाभ दिया गया है।
उपायुक्त के निर्देश पर त्वरित संज्ञान में लेते हुए बच्ची के उचित जांच के लिए स्वास्थ्य विभाग की टीम द्वारा तत्परता से सहयोग किया गया। साथ ही सभी आवश्यक कार्यवाही को पूर्ण किया गया। मुख्यमंत्री गंभीर बीमारी उपचार योजना के तहत 3,27,137 रु चिकित्सा सहायता अनुदान का लाभ दिया जा रहा है। आज उपायुक्त, श्री शशि रंजन ने बच्ची के परिजनों से मिले और उन्हें चिकित्सा सहायता अनुदान का लाभ प्रदान किया गया। उपायुक्त ने कहा कि बच्ची के उचित उपचार को लेकर स्वास्थ्य विभाग की टीम निरंतर उनके संपर्क में रहेगी, किसी भी सहायता के लिए उन्हें आवश्यक सहयोग किया जाएगा।
मुख्यमंत्री गंभीर बीमारी उपचार योजना अंतर्गत राज्य बीमारी सहायता निधि, खूंटी जिला द्वारा असाध्य रोगियों के लिए चिकित्सा अनुदान उपलब्ध कराने हेतु सक्रिय प्रयास किए गए हैं।
Curie-Ab dur Razzaque Ansari Cancer Institute Hospital, Irba, Ranchi अस्पताल में बच्ची का इलाज किया जा रहा है। इस सहायता से बच्ची का उचित उपचार सुनिश्चित हो सकेगा।
इसके अतिरिक्त बच्ची को कल्याण विभाग अंतर्गत मुख्यमंत्री स्वास्थ्य सहायता योजना के तहत 15000 सहायता राशि भी उपलब्ध कराई गई है।
बच्ची के माता ने बताया कि उन्हें उम्मीद नहीं थी कि उनकी बच्ची के आई कैंसर का इलाज संभव हो पाएगा। जल्द सभी आवश्यक दस्तावेज बनाए गए और सभी प्रकार से उनकी सहायता की गई। उन्होंने कहा कि उन्हें प्रसन्नता है कि अब उनकी बच्ची को सही स्वास्थ्य लाभ मिलेगा। मुख्यमंत्री गंभीर बीमारी उपचार योजना के चिकित्सा अनुदान से अब बच्ची का बेहतर इलाज सुनिश्चित हो सकेगा। उन्होंने इसके लिए सरकार और उपायुक्त के प्रति आभार व्यक्त किया।