उपायुक्त की अध्यक्षता में विकास योजनाओं के क्रियान्वयन को गति देने के लिए हुई बैठक

लातेहार: उपायुक्त भोर सिंह यादव के अध्यक्षता में विकास योजनाओं को गति देने के लिए बैठक की गयी l बैठक में स्वास्थ्य विभाग,आपूर्ति विभाग, शिक्षा विभाग, समाज कल्याण विभाग, कल्याण विभाग, ग्रामीण विकास विभाग, क़ृषि विभाग, पशुपालन विभाग, पर्यटन कला एवं संस्कृति विभाग द्वारा संचालित योजनाओं की विस्तृत समीक्षा कर उनके क्रियान्वयन में अपेक्षित प्रगति लाने का निर्देश दिया l बैठक में उपायुक्त ने मुख्यमंत्री स्वास्थ्य सहायता योजना का व्यापक प्रचार प्रसार करने तथा ज्यादा से ज्यादा लाभुकों को लाभ देने का निर्देश दिया l उन्होंने जिला मुख्यालय के समीप छात्रों के आवासान की सुविधा के लिए मल्टीस्टोरी हॉस्टल सह स्टडी सेंटर के निर्माण हेतु अविलम्ब भूमि चिन्हित करने का निर्देश दिया l उपायुक्त ने ऐसे विद्यालय एवं कॉलेज जहाँ तक जाने के पहुँच पथ नहीं है वैसे स्थानों को चिन्हित कर वहां तक सुगमतापूर्वक आवागमन हेतु पहुँच पथ निर्माण कराने का निर्देश दिया l आगे उन्होंने हर घर नल से जल योजना तथा ओडीएफ प्लस की समीक्षा कर कार्य में अपेक्षित प्रगति लाने का निर्देश दिया l उपायुक्त ने जिला क़ृषि पदाधिकारी को किसानों को फसल विविधता बढ़ाने के लिए प्रेरित करने का निर्देश दिया l उपायुक्त ने जिले के युवक-युवतियों को रोजगार से जोड़ने के लिए बाजार की मांग के अनुरूप कौशल विकास प्रशिक्षण प्रदान करने का निर्देश दिया l उपायुक्त ने जिले में पर्यटन के विकास के लिए पर्यटन स्थलों में पथ, पेयजल एवं अन्य सुविधाएं विकसित करने का निर्देश दिया l*
*बैठक में आईटीडीए निदेशक श्री विंदेश्वरी ततमा, अपर समाहर्ता श्री आलोक शिकारी कच्छप, सिविल सर्जन डॉ दिनेश कुमार, , अनुमंडल पदाधिकारी लातेहार श्री शेखर कुमार, अनुमंडल पदाधिकारी महुआडांड़ श्री नीत निखिल सुरीन, जिला परिवहन पदाधिकारी श्री संतोष कुमार सिंह, जिला आपूर्ति पदाधिकारी श्री बंधन लांग एवं अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *