उपायुक्त की अध्यक्षता में आकांक्षी  जिला व प्रखंड कार्यक्रम के तहत संपूर्णता अभियान को लेकर हुई बैठक

खूंटी :उपायुक्त लोकेश मिश्रा की अध्यक्षता में आकांक्षी जिला कार्यक्रम के तहत संपूर्णता अभियान को लेकर समाहरण के सभागार में बैठक हुई। उन्होंने कहा कि संपूर्णता अभियान के तहत नीति आयोग द्वारा निर्धारित मुख्य लक्ष्य यथा- साॅयल हेल्थ कार्ड, गर्भवती महिलाओं की प्रसव पूर्व देखभाल(एएनसी), अनुपूरक पोषण, इम्यूनाइजेशन, बुनियादी सुविधायुक्त  विद्यालय  एवं पाठ्य-पुस्तक उपलब्ध कराने वाले स्कूल हैं। उन्होंने आकांक्षी जिला एवं प्रखंड कार्यक्रम के तहत निर्धारित इंडिकेटरों के तहत प्राप्त उपलब्धियों का गहन अवलोकन किया। 

 संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया गया कि नीति आयोग द्वारा निर्धारित जिला एवं आकांक्षी प्रखंड के उक्त विषयक एवं मानकों को 30 सितंबर 2024 तक पूर्ण कर लिया जाना चाहिए। उन्होंने निर्देश दिया कि  निर्धारित किये गये मानकों के लक्ष्य को शत-प्रतिशत प्राप्त करने हेतु जिला स्तरीय एवं प्रखंड स्तरीय अधिकारी आपस में समन्वय स्थापित कर कार्य करें।

निर्देशित किया गया कि स्वास्थ्य  विभाग, बाल  विकास परियोजना एवं समाज कल्याण विभाग द्वारा टीम बनाकर स्वास्थ्य व पोषण के इंडिकेटरों को शत प्रतिशत पूर्ण करना सुनिश्चित किया जाना चाहिए। उन्होंने कहा कि उक्त लक्ष्य को प्राप्त करने हेतु मुखिया के साथ तालमेल आवश्यक है।उपायुक्त द्वारा साॅयल हेल्थ कार्ड के संबंध में जिला कृषि पदाधिकारी को निर्देश दिया कि जिला में मिट्टी जांच की गति में तेजी लाया जाय। 

उपायुक्त ने कहा कि जिला एवं प्रखंड स्तर पर संचालित विभिन्न विकास कार्यों के इंडिकेटर में सुधार के लिए लगातार प्रयास किया जाना चाहिए। उन्होंने सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देशित किया कि समुचित कार्य प्रारूप तैयार कर निर्धारित संपूर्णता अभियान के सभी इंडिकेटरों को ससमय संतृप्त करना सुनिश्चित करें। 

 बैठक में उप विकास आयुक्त श्याम नारायण राम, एसी परमेश्वर मुंडा, कार्यपालक दंडाधिकारी सुश्री मीनाक्षी भगत  सहित विभिन्न विभागों के जिला स्तरीय पदाधिकारी एवं जिला के प्रखंड विकास पदाधिकारी सहित अन्य शामिल थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *