गणतंत्र दिवस समारोह की तैयारियों को लेकर उपायुक्त की अध्यक्षता में हुई बैठक

खूंटी: आगामी 26 जनवरी 2025 को गणतंत्र दिवस समारोह के सफल आयोजन हेतु समाहरणालय सभागार में उपायुक्त लोकेश मिश्रा की अध्यक्षता में एक महत्वपूर्ण बैठक हुई। बैठक में समारोह की तैयारियों की विस्तृत समीक्षा की गई और संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए।
उपायुक्त ने कहा कि गणतंत्र दिवस का मुख्य समारोह कचहरी मैदान, खूंटी में आयोजित किया जाएगा। इस दौरान झंडोत्तोलन, राष्ट्रगान, परेड समेत समारोह में विभिन्न विभागों की आकर्षक झांकियां निकाली जाएंगी, जो अवैध अफीम की खेती से होने वाले नुकसान और वैकल्पिक खेती को बढ़ावा देने, जिले की विकासात्मक उपलब्धियों, सड़क सुरक्षा समेत अन्य थीम पर आधारित होगी।
26 जनवरी 2025 को प्रातः 7:00 बजे मेन रोड, खूंटी से कचहरी मैदान तक प्रभात फेरी भी निकाली जाएगी। इस फेरी में जिले के स्कूली छात्र-छात्राएँ भाग लेंगे। जिला शिक्षा पदाधिकारी को प्रभात फेरी के आयोजन की जिम्मेदारी दी गई है। सिविल सर्जन, खूंटी को प्राथमिक उपचार दल और आवश्यक दवाओं की व्यवस्था सुनिश्चित करने का निर्देश दिया गया है।

◆ झंडोत्तोलन कार्यक्रम का समय:
जिले में झंडोत्तोलन कार्यक्रम निम्नलिखित समय पर आयोजित किए जाएंगे:

  1. उपायुक्त आवास – 08:30 बजे पूर्वाह्न
  2. कचहरी मैदान – 09:00 बजे पूर्वाह्न
  3. समाहरणालय, खूंटी – 10:30 बजे पूर्वाह्न
  4. नगर पंचायत, खूंटी – 10:55 बजे पूर्वाह्न
  5. अनुमंडल कार्यालय – 11:05 बजे पूर्वाह्न
  6. अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी कार्यालय – 11:15 बजे पूर्वाह्न
  7. जिला परिषद कार्यालय – 11:30 बजे पूर्वाह्न
  8. पुलिस लाइन, खूंटी – 11:40 बजे पूर्वाह्न

अन्य सभी कार्यालयों में प्रातः 8:00 बजे से पूर्व झंडोत्तोलन कार्यक्रम संपन्न कराने का निर्देश दिया गया है।

गणतंत्र दिवस समारोह में कई संस्थाओं की टुकड़ियाँ परेड में भाग लेंगी। इनमें मुख्य रूप से सीआरपीएफ – 1 प्लाटून, जिला पुलिस बल – 2 प्लाटून, बिरसा कॉलेज, खूंटी (छात्रा), उर्सुलाईन कॉन्वेंट बालिका विद्यालय (गाइड), लोयला उच्च विद्यालय, खूंटी, डीएवी, खूंटी (बैंड पार्टी) समेत अन्य टुकड़ियां भाग लेगी। परेड का अंतिम रिहर्सल दिनांक 24 जनवरी 2025 को प्रातः 9:30 बजे से आयोजित किया जाएगा।
मुख्य समारोह में विभिन्न विभागों द्वारा भव्य झांकियां निकाली जाएंगी, जिसे लेकर संबंधित विभागों के पदाधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए गए। इनमें मुख्य रूप से जिला शिक्षा अधीक्षक, सिविल सर्जन, जिला ग्रामीण विकास अभिकरण, जिला समाज कल्याण शाखा, वन प्रमंडल पदाधिकारी, जिला कृषि पदाधिकारी, नगर पंचायत, लोयला इंटर कॉलेज,
जल छाजन, कल्याण, परिवहन, जेएसएलपीएस, सूचना एवं जनसंपर्क पदाधिकारी एवं आपूर्ति पदाधिकारी को आवश्यक निर्देश दिया गया।
कार्यक्रम स्थल एवं पूरे शहर की सफाई व्यवस्था हेतु कार्यपालक पदाधिकारी, नगर पंचायत को निर्देश दिया गया हैं।
इस बैठक में उप विकास आयुक्त, अनुमंडल पदाधिकारी, अपर समाहर्ता, परियोजना निदेशक (आईटीडीए), वरीय पदाधिकारी एवं अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *