बच्चों के बीच हो रहे लड़ाई , छुड़ाने गए शख्स की लाठी डंडे से पीट पीट कर हत्या
अनूप कुमार सिंह।
जहानाबाद।जहानाबाद के पर्यटन थाना के बराबर दिलदारनगर गांव में पड़ोसी ने एक व्यक्ति को पीट पीटकर हत्या कर दी। मृतक दिलदारनगर निवासी फेकू मांझी (40) वर्षीय के थे।
घटना से आक्रोशित ग्रामीणों ने बराबर मखदुमपुर रोड पर शव को रखकर घंटों सड़क जाम कर दिया।
घटना की सूचना पर पहुंची पर्यटन थाना बराबर की पुलिस द्वारा शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेजा गया।हत्या का आरोप गांव के ही वार्ड पार्षद पर लगाया गया है। गौरतलब हो कि मखदुमपुर डीह मोहल्ला निवासी फेकू मांझी का ससुराल दिलदारनगर अंगूर बागान में था। पिछले 10 सालों से काम कर रहा था। उसकी लड़ाई पड़ोसी वार्ड पार्षद मिंता देवी से थी। उसके परिवार से
मंगलवार को मारपीट की घटना हुई थी।
घटना में फेकू मांझी घायल हो गया था। जिसे इलाज के लिए रेफरल अस्पताल मखदुमपुर लाया गया था। बुधवार की उसकी मौत हो गई। घटना से आक्रोशित लोगों ने बराबर मखदुमपुर रोड पर शव को रहकर घंटों सड़क जाम कर दिया।
घटना की सूचना पर पहुंचे स्थानीय मुखिया जितेंद्र सिंह उर्फ पप्पू सिंह ने
बताया कि फेकू मांझी का झगड़ा गांव के ही वार्ड पार्षद से था। घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने लोगों को समझाकर सड़क जाम हटाया। थानाध्यक्ष राजकुमार राय ने बताया कि पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज रहा है। मृतक परिवार द्वारा लिखित आवेदन के बाद करवाई किया जाएगा। इस घटना के बाद गांव में दो गुटों के बीच तनाव व्याप्त हो गया है। पुलिस दोनों गुटों पर पैनी नजर रखे हुए हैं ।